सीतामढ़ी नगर निगम पूर्वी मंडल अध्यक्ष गगनदेव यादव की अध्यक्षता में आभार एवं धन्यवाद सभा का आयोजन

मीडिया हाउस 15 ता.सीतामढ़ी नगर निगम पूर्वी मंडल अध्यक्ष गगनदेव यादव की अध्यक्षता में आभार एवं धन्यवाद सभा का आयोजन गीता भवन डुमरा में किया गया ।राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के जदयू के नवनिर्वाचित सांसद देवेश चंद्र ठाकुर का स्वागत 25 किलो के गेंदा के माला से किया गया। अंग वस्त्र पुष्प गुच्छ एवं माला से उनका अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने की ।सभा को संबोधित करते हुए नगर विधायक डॉ मिथिलेश कुमार ने तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त की। वही जगत जननी मां सीता की जन्म भूमि से माता सीता के जन्म भूमि के विकास के लिए समर्पित सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के जीत पर उन्हें बधाई दिया।सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा सीतामढ़ी की जनता ने मुझे लोकतंत्र के सर्वोच्च सदन में मंदिर में जाने का मौका दिया है सीतामढ़ी की हर समस्या के निदान हेतु मेरा प्रयास जारी रहेगा। चुनाव प्रचार के दौरान किए गए अपने सभी बातों को पूर्ण करूंगा ।माता सीता की जन्म भूमि का विकास श्री राम जन्मभूमि अयोध्या धाम की भांति करने का संकल्प है । रीगा चीनी मिल को चालू करने का पूर्ण प्रयास होगा। रेलवे कनेक्टिविटी से सीतामढ़ी को जोड़कर सभी राज्यों के प्रमुख शहरों से सीतामढ़ी जुड़ जाए इसके लिए प्रयास करूंगा ।और जन-जन की समस्या के समाधान हेतु अधिकतम समय अपने क्षेत्र की जनता के साथ बिताऊंगा। सीतामढ़ी आध्यात्मिक एवं धार्मिक दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है इसके विकास से सीतामढ़ी पर्यटन की दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण बनेगा और यहां की व्यवस्था में सुधार करते हुए सीतामढ़ी का सर्वांगीण विकास किया जाएगा ।साथ ही लोकतंत्र के महापर्व में मतदान कर विजई बनाने हेतु सीतामढ़ी के जनता जनार्दन को धन्यवाद एवं आभार कहा ।
उक्त कार्यक्रम में भाजपा नेता देवेंद्र शाह ,जदयू प्रदेश कार्यकारिणी समिति सदस्य अधिवक्ता विमल शुक्ला, पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष अध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद सिंह,निवर्तमान भाजपा अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ,राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से प्रखंड डुमरा के संयोजक प्रोफेसर नवल किशोर शर्मा ,भाजपा जिला महामंत्री अरुण कुमार गोप, निवर्तमान महामंत्री आशुतोष कुशवाहा, जिला कोषाध्यक्ष सुभाष केसरी ,,जिला मीडिया संयोजक आग्नेय कुमार , सोशल मीडिया संयोजक उमेश गिरी,महिला मोर्चा अध्यक्ष भारती देवी,,ममता वर्मा ,आनंद प्रकाश वर्मा, सीतामढ़ी नगर निगम पश्चिमी अध्यक्ष अंशुल प्रकाश ,डुमरा पूर्वी ग्रामीण अध्यक्ष बैजू कुमार, डुमरा ग्रामीण पश्चिम अध्यक्ष महेश शाह ,राम लखन कुशवाहा ,जदयू नेत्री रेखा कुमारी ,प्रोफेसर अमर सिंह, अराजपत्रित शिक्षक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विनोद बिहारी मंडल सचिव दिलीप कुमार शाही भाजपा नेता रामनरेश पांडे, मुन्ना यादव ,गौरव कुमार सिंह, अधिवक्ता कृष्णानंद कुमार, समेत सैकड़ो कार्यकर्ता ने नव निर्वाचित सांसद का अभिनंदन किया।