पवन एक्सप्रेस में. ट्रेन में फर्जी टीटीई टिकट चेकिंग के नाम पर कर रहा था वसूली

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 10ता.बिहार।ट्रेन में सफर करने वाले भोले-भाले लोगों को टिकट के नाम पर चेकिंग करके कुछ फर्जी टाइप के लोग टीटी बनकर परेशान करते हैं और कुछ ऐसा ही हो रहा था पवन एक्सप्रेस में. ट्रेन में फर्जी टीटीई टिकट चेकिंग के नाम पर लोगों से वसूली कर रहा था. इस दौरान उस पर असली टीटी की नजर पड़ती है और फिर क्या था? टीटीई ने लोगों के सहयोग से उसे पकड़ लिया और रेल पुलिस के हवाले कर दिया. गिरफ्त में आए फर्जी टीटीई की पहचान गणेश सिंह के रूप में हुई है.मिली जानकारी के मुताबिक, फर्जी टीटीई गणेश सिंह बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों को अपना शिकार बनाता था और टीटीई बनकर टिकट चेकिंग के नाम पर बिना टिकट यात्रा करनेवाले यात्रियों से वसूली करता था. इसे असली टीटीई द्वारा पकड़ा गया. फर्जी टीटीई को लोकमान्य तिलक से जयनगर जाने वाली पवन एक्सप्रेस से रेल पुलिस ने इसे अब गिरफ्तार किया है. वैशाली के TTE सरोज कुमार ने फर्जी TTE गणेश सिंह को पकड़ने में सफलता हासिल की है. फर्जी टीटीई को असली टीटीई ने पकड़कर मुजफ्फरपुर रेल पुलिस के हवाले कर