सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से जन-जन को किया जा रहा है लाभान्वित-मण्डला आयुक्त 

ब्यूरों,मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी सोनभद्र-’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ कार्यक्रम का आयोजन राबर्ट्सगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत परासी पाण्डेय गांव में किया गया, इस मौके पर एल0ई0डी0 वैन के माध्यम से केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपस्थित जन समुदाय को दी गयी, जिसको भारी संख्या में उपस्थित जनमानस ने देखा और सराहना की।

आयोजित कार्यक्रम के मौके पर मण्डला आयुक्त मीरजापुर मण्डल मीरजापुर डॉ मुथुकुमार स्वामी बी0 द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास प्रमाण पत्र व चाभी वितरण करते हुए लाभार्थियों से सीधा संवाद कर मिल रही योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की, इसी तरह से समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जनजाति एवं यूनिफार्म योजना के तहत छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण, व आयुष्मान कार्ड, निःशुल्क गैस कनेक्शन, टी0 वी0 के मरीजों को आहार किट प्रदान करने के साथ ही उनके स्वास्थ्य संबंधी विधिवत जानकारी हासिल किये। इसी प्रकार से समन्धित विभागों द्वारा लगाए गये विभिन्न प्रकार के स्टालों का निरीक्षण किया,

मण्डला आयुक्त ने इस दौरान लगाये गये स्टाल के सम्बन्धित विभाग के कार्मिकों से सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को किस प्रकार से लाभान्वित किया जा रहा है, के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की और कहा कि सभी पात्र व्यक्तियों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से जोड़ा जाये और लाभान्वित भी किया जाये, इस दौरान मण्डलायुक्त ने अन्नप्रासन व गोद भराई की रश्म अदायगी भी की, इस दौरान मण्डलायुक्त महोदय ने विकासित भारत की शपथ भी दिलायी। इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्राम सभाओं में कैम्प के माध्यम से आयुष्मान योजना के लाभार्थियों के कार्ड प्राथमिकता के आधार पर बनाने का कार्य किया जाये और कोई भी पात्र इस योजना से वंचित न रहें।

मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला एक अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

ब्लाक प्रमुख सदर अजीत रावत ने उपस्थित जन मानस को सम्बोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है कि गांव व शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले हर पात्र व्यक्तियों को सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं से जोड़ा जाये, जो व्यक्ति योजनाओं से लाभान्वित हुए हैं, उनके जीवन स्तर में किस तरह का सुधार हुआ। कहानी उनके जुबानी से ही सुना जाये, इसके लिए केन्द्र सरकार ने लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने हेतु अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं से जन-जन को लाभान्वित करने हेतु यह योजना बनायी गयी है, इस ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के माध्यम से गांवों में पात्र व्यक्तियों को क्या लाभ हुआ है, के सम्बन्ध में लाभार्थियों से संवाद कर जानकारी भी प्राप्त की जा रही है।

मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार ने भी सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में लाभार्थियों को जानकारी दी, कार्यक्रम का सफल संचालन जिला विकस अधिकारी शेषनाथ चैहान द्वारा किया गया। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 अश्वनी कुमार, डी0सी0 मनरेगा रमेश कुमार, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 ए0के0 जौहरी, परियोजना निदेशक  आर0एस0 मौर्या, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव, जिला कृषि अधिकारी  हरेकृष्ण मिश्र, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *