12 वीं की परीक्षा में प्रथम श्रेणी प्राप्त करने पर लोगों ने दी बधाई
मीडिया हाउस 23ता.बैरगनिया (सीतामढ़ी)। शनिवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा बारहवीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा की गई। इसमें सीतामढ़ी जिलान्तर्गत बैरगनिया प्रखंड के परसौनी पंचायत के पूर्व मुखिया शिवजी महतो की पौत्री एवं लालबाबू महतो की सुपुत्री नंदनी कुमारी 12 वीं की परीक्षा में अच्छे अंक से उतीर्ण हुई है। उक्त परीक्षा में वह 353 अंक यानी 70.6% अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी से उतीर्ण होकर सफलता हासिल की है। नंदनी कुमारी के पिता लालबाबू महतो ने बताया कि वह मैट्रिक परीक्षा में भी 374 अंक प्राप्त कर उतीर्ण हुई थी। वह अपने सफलता का श्रेय अपने गुरूजी, दादा, पिता एवं अपनी माता आंगनबाड़ी सेविका अनु देवी और चाचा मोहन कुमार , सोहन कुमार को देती है। वह आगे चलकर प्रशासनिक सेवा की तैयारी करके देश सेवा करना चाहती है। नंदिनी के सफलता पर उसके दर्जनों ग्रामीण व गणमान्य लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।