मीठापुर-महुली एलिवेटेड का निर्माण कार्य जोरों से चल है लेकिन रेलवे की ओर से जमीन को लेकर की गई आपत्ति के बाद इसकी मापी शुरू हो गई

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 7ता.बिहार | मीठापुर-महुली एलिवेटेड का निर्माण कार्य जोरों से चल है लेकिन रेलवे की ओर से जमीन को लेकर की गई आपत्ति के बाद इसकी मापी शुरू हो गई है. डीएम के आदेश पर एडीएम राजस्व ने जमीन की मापी के लिए तीन अलग-अलग टीमों का गठन किया है. बता दें कि सड़क के लिए उपयोग में लाई जाने वाली सरकारी जमीन पर रेलवे ने अपनी दावेदारी की है. इसीलिए जिला प्रशासन ने सरकारी नक्शे के आधार पर मापी का काम शुरू कराया है. अधिकारियों का कहना है कि सिपारा और परसा मौजा में रेलवे ने कुछ हिस्से में अपनी जमीन होने का दावा किया है, जिस पर एलिवेटेड का निर्माण हो रहा है. पिछले दिनों डीएम की अध्यक्षता में हुई प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक में रेलवे के प्रतिनिधि ने बताया कि 1901 के सर्वे नक्शा के आधार पर एलिवेटेड सड़क के लिए जो पिलर बनाए गए हैं, वे रेलवे की जमीन पर हैं. जिला भू-अर्जन और राजस्व शाखा के अधिकारियों का कहना था कि रेलवे की भूमि पहले ही स्थानांतरित हो चुकी है. ऐसी स्थिति में पुराने नक्शे के आधार पर दावा नहीं किया जा सकता है. दो विभागों के बीच हुए विवाद के बाद डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने एडीएम राजस्व को निर्देश दिया था कि पटना सदर और फुलवारी अंचलाधिकारियों की देखरेख में तीन अलग-अलग टीम गठित कर जमीन की मापी कराएं. इसके बाद टीम गठित कर भूमि की मापी का काम शुरू कर दिया गया है.सूबे के पर्यटन स्थलों की होगी ब्रांडिंग बिहार के सभी पर्यटन स्थलों की ब्रांडिंग की जाएगी. दूसरे राज्यों के टूर एवं ट्रैवल ऑपरेटरों के अलावा पर्यटक प्रतिनिधियों को यहां के सभी पर्यटन स्थलों के बारे में विस्तार से जानकारी देने के अलावा यहां मौजूद तमाम सुविधाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी जाएगी.इसे लेकर पटना में पहली बार पर्यटन विभाग की तरफ से ट्रैवेल और टूरिज्म फेयर का आयोजन किया जा रहा है. 7 और 8 अक्टूबर को पटना के गांधी मैदान के पास मौजूद ज्ञान भवन में इसका आयोजन होगा. यह जानकारी बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक नंदकिशोर एवं निदेशक विनय कुमार राय ने दी. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संवाद कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में एमडी ने कहा कि बिहार में बौद्ध और जैन धर्म का उद्धभव स्थल होने के अलावा सभी धर्मों के प्रमुख स्थल मौजूद हैं.

बैरगनिया में झोला छाप डाक्टरों की भरमार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *