प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विशेष प्रेम को याद रखेगी बिहार की जनता* : विजय कुमार सिन्हा

दरभंगा की तरह जमुई से भी होगा विकास और विरासत का शंखनाद

मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी बिहार पटना।* प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बिहार आगमन को सुखद और संभावनामय करार देते हुए राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि केंद्र और राज्य की NDA की डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में बिहार में विकास का महायज्ञ चल रहा है । आज हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने एक बार में बिहार के लिए 12 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं का शुभारंभ किया है । इन योजनाओं के केंद्र में सूबे की गरीब, वंचित, दलित और शोषित आबादी है ।इससे एक बार फिर साबित हुआ कि जिन्हें कोई पूछता नहीं था उन्हें मोदीजी की सरकार पूजती है । बिहार यूपी के बाद दूसरा ऐसा राज्य है जहां दो एम्स होंगे । उल्लेखनीय बात यह है कि जहाँ पटना एम्स की आधारशिला श्रद्धेय अटल जी ने रखी थी वहीं दरभंगा एम्स का शिलान्यास मोदी जी ने किया । यह इस बात की निशानी है कि के ‘विकास के रोडमैप’ में हमेशा बिहार को विशेष स्थान मिलता रहा है श्री सिन्हा ने कहा कि जिन योजनाओं की शुरुआत मोदी जी के द्वारा हुआ, उसके माध्यम से राज्य में स्वास्थ्य, समृद्धि, रोजगार और राजस्व को खासी गति मिलेगी । इसके अलावा प्रस्तावित नेत्र अस्पताल, मुजफ्फरपुर में कैंसर अस्पताल, आयुष्मान भारत वय वंदना कार्ड की घोषणा के साथ पीएम ने जनसरोकार के प्रति अपनी निष्ठा को प्रदर्शित किया है ।श्री सिन्हा ने आगे कहा कि आने वाले 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर मोदी जी एक बार फिर बिहार की धरती पर आएंगे । जमुई की धरती से प्रकृति पूजा की हमारी सनातन संस्कृति के सच्चे प्रतिनिधि हमारे आदिवासी समुदाय का तो अभिनंदन करेंगे ही साथ विकसित भारत की दिशा में देश को एक कदम और आगे ले जाएंगे । मोदी जी की NDA सरकार की पहल पर ही 2021 से भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को देशभर में जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जाता है ।श्री सिन्हा ने कहा दूसरी ओर बिहार को गाली और गाली की गर्त में धकेलने वाले राजद-कांग्रेस के लोग झूठा श्रेय लेने में जुटे हैं । राजद के सिपहसालार तो दरभंगा एम्स के निर्माण तेजस्वी यादव की काल्पनिक भूमिका तलाशने में लग गए हैं । अपनी राजनीतिक हरकतों के कारण तो तेजस्वी पहले ही अप्रासंगिक हो चुके हैं, अब अपने शोहदों के आभासी दावों से अपनी स्थिति को हास्यास्पद बनाने में जुट गए हैं ।

चोर मचाए शोर' कहावत को चरितार्थ कर रहे तेजस्वी,सरकार की तत्परता से विपक्ष के कलेजे पर सांप लोट रहा, विजय कुमार सिन्हा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *