कृषि व्यवसायी आलोक शर्मा की हत्या के मामले में पुलिस ने एक उग्रवादी और सुपारी देने वाली महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया

मीडिया हाउस 13ता.पटना। धनतेरस के दिन पटना के रूपसपुर थाने के दीघा सोन नहर रोड पर कोटवां मुसहरी गांव के पास कृषि व्यवसायी आलोक शर्मा की हत्या के मामले में पुलिस ने एक उग्रवादी और सुपारी देने वाली महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. बंदियों के पास से हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल व साइकिल जब्त कर ली गयी. घटना का कारण यह सामने आया है कि आलोक शर्मा ने जमीन कारोबार पर एकाधिकार जमा लिया है. हत्या के बाद हमलावरों ने हथियार प्रियंका कुमारी के घर में छिपा दिये. पुलिस ने संजीव, प्रियंका और तीन अन्य को गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी के दौरान दो पिस्तौल, दो देशी कट्टा और कारतूस समेत एक साइकिल जब्त की गयी. हत्याकांड को सुलझाते हुए पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि पुलिस ने दो घंटे के अंदर इस मामले को सुलझा लिया. उनके मुताबिक इस मामले में एक महिला समेत कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.उन्होंने कहा कि उनके पार्टनर के भाई ने शूटर को आलोक की हत्या के लिए पैसे दिये थे. आलोक शर्मा के साथी की पिछले साल हत्या कर दी गई थी. उनके छोटे भाई को भी गोली मार दी गई. वह वही था जो पूरा खेल लेकर आया था; भाई के हिस्से के लिए आलोक की हत्या की साजिश रची गयी थी. पुलिस ने अपराधियों के पास से दो पिस्टल और दो पिस्टल भी बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक कई शूटर अभी भी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है. आलोक शर्मा हत्याकांड का खुलासा करते हुए पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि 10 लाख रुपये की सुपारी दी गयी थी. उन्होंने बताया कि हत्या के बाद महिला के घर में रखी पिस्तौल जब्त कर ली गई है और महिला को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दो दिन पहले बिहार की राजधानी पटना में साइकिल सवारों ने दिनदहाड़े एक निर्माण मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी दानापुर के चुल्हाईचक, रूपसपुर नहर, खगौल के पास बाइक सवार अपराधियों ने कार निर्माता कंपनी का पीछा कर उसे चार से पांच गोलियां मारीं. गंभीर हालत में ठेकेदार को राजा बाजार स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। त्योहारी सीजन के दौरान भारी पुलिस मौजूदगी के बीच हुई इस घटना ने राजधानी पटना में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. कुछ दिन पहले मृतक के सहयोगी मंटू शर्मा की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.