फर्जी दवा कंपनी बनाकर नकली उत्पाद कर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 22ता.अररिया।अररिया पुलिस ने फर्जी दवा की कंपनी बनाकर नकली उत्पाद का निर्माण करने और नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार चारों आरोपित नालंदा जिला के रहने वाले है.अररिया महिला कॉलेज के पास केआरएस मल्टीप्रो प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी बनाकर गैर कानूनी तरीके से दवा का निर्माण करता था.पुलिस = ने दवा कंपनी के कार्यालय से लैपटॉप,स्कैनर प्रिंटर,फोटो लगा 19 अभ्यर्थियों का नियुक्ति पत्र,चार मोबाइल,त्रिफुला जूस का 8 बोतल,रेस ऐलोवेरा का चार बोतल,विभिन्न कंपनी की दवाई सहित नियुक्ति पत्र पर सील लगाया जाने वाला दो मोहर सहित अन्य समान बरामद किया.अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने मामले को लेकर जानकारी देते हुए आज बताया कि 20 सितंबर को नालंदा जिला के परवलपुर के रहने वाले नीतीश कुमार ने नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया था.जिसमे उन्होंने अररिया महिला कॉलेज के पास नालंदा के कुछ लोगों के द्वारा केआरएस मल्टीप्रो प्राइवेट लिमिटेड नाम की फर्जी दवा कंपनी खोलकर विभिन्न प्रकार के दवा उत्पाद बनाने एवं कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने का आरोप लगाया गया था.