युवक की गोली मारकर व धारदार हथियार से गर्दन काटकर हत्या किए जाने के सनसनीखेज मामले में पुलिस तफ्तीश तेज कर दी

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 6ता.पूर्वी चंपारण। जिले के संग्रामपुर प्रखंड के घुसियार में युवक की गोली मारकर व धारदार हथियार से गर्दन काटकर हत्या किए जाने के सनसनीखेज मामले में पुलिस तफ्तीश तेज कर दी गई है। मृतक युवक पश्चिमी चम्पारण बगहा का रहने वाला बताया जा रहा है, जिसका सत्यापन अभी किया जा रहा है।मिली जानकारी के अनुसार युवक को पहले अपराधियों ने गोली मारी जो पेट में लगी,फिर युवक भागने लगा तब पीछा कर अपराधियों ने उसका गर्दन काटा और पीठ पेट व गर्दन पर 9 जगह चाकू से गोद डाला। दिनदहाड़े गांव में इस तरह की वारदात को अंजाम दिये जाने के मामले को लेकर आसपास के लोग मुंह नही खोल रहे है। पुलिस इसे सिर्फ हत्या की घटना बताते हुए लूट की सम्भवाना से इनकार कर रही है। इस बाबत डीएसपी अरेराज रंजन कुमार ने बताया कि युवक के गले में बैग टंगा है जिसमे लैपटाप था,गले में सोने का चेन व बाइक भी उसकी वही मिली। ऐसे में लूट की संभावना नजर नही आ रहा है। उन्होंने बताया कि यह हत्या का मामला है जिसका शीघ्र उदभेदन किया जाएगा।

15 दिनों के अंदर भूकंप आने की प्रबल संभावना - उमेश वर्मा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *