नथनपुरा गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप एनएच 227 ए से कार में लदा 14 कार्टन अंग्रेजी शराब पुलिस ने किया बरामद

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 21ता.सिवान। जिले के जी.बी. नगर थाने की टीम ने बुधवार को थाना क्षेत्र के नथनपुरा गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप एनएच 227 ए से कार में लदा 14 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया तथा मौके पर ही शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी प्रशांत कुमार के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश की ओर से तरवारा की ओर दो कार में भारी मात्रा में शराब रखकर लाया जा रहा है।इसको लेकर पुलिस ने शराब के साथ कार एवं तस्कर की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाई। इसी दौरान पश्चिम से आ रही बलेनो कार को रोक कर जांच की गई तो उसमें 14 कार्टन शराब बरामद किया गया जबकि दूसरा कार चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा। पुलिस मौके पर कार समेत शराब तस्कर को गिरफ्तार कर थाना लाई। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी प्रशांत कुमार के रूप में हुई है। वहीं दूसरी कार की भी तलाश की जा रही है। प्रथम दृष्टया कार भी संदिग्ध लग रही है जिसकी जांच जिला परिवहन विभाग से करई जाएगी एवं गिरफ्तार शराब तस्कर से आवश्यक पूछताछ के बाद कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा।

मानव समाज में हमेशा सेवा भाव अति आवश्यक, यह सर्वोपरि सेवा धर्म है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *