हम नगर निगम के कर्मचारियों के हर सुख – दुःख में साथ है – प्रीति कुमारी

अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस 17ता.मोतिहारी। नगर निगम के कर्मचारी हमारे समान हैं। इनके सभी दुख सुख में हम साथ हैं। इस हिन्दू के महापर्व को देखते हुए नगर निगम मोतिहारी के कुल 347 चतुर्थवर्गीय कर्मियों को वर्दी के लिए 5,000.00 रूपये प्रति कर्मी के दर से भुगतान नगर निगम के तरफ से किया गया है।
साथ ही निर्देशित किया गया है कि सभी कर्मी निगम के द्वारा भुगतान की गयी राशि से दो – दो अदद वर्दी सिलवाकर अपने-अपने दायित्वों का निर्वाहन करेंगे। साथ हीं महापौर का कहना है की हम आपके हर सुख दुःख में साथ हैं और रहेंगे ।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे