पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) का पैसा लेकर घर नहीं बनाने वाले लोगों पर कार्रवाई की तैयारी

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 11ता.बिहार। एक ऐसी खबर सामने आई है जो लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है, दरअसल नवादा जिले में पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) का पैसा लेकर घर नहीं बनाने वाले लोगों पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. बता दें कि मेसकौर प्रखंड क्षेत्र में 2021-22 आवास योजना के तहत 4719 लोगों को पक्का मकान उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया था. इनमें से 4412 लाभार्थियों ने पीएम आवास योजना के तहत पक्का मकान बना लिया है, लेकिन 302 लाभार्थियों ने योजना का लाभ लेने के बावजूद अब तक अपना मकान नहीं बनाया है. अब सरकार ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. सरकार उनसे योजना का पैसा वसूलेगी.2000 लोगों को अब भी है पक्के मकान का इंतजार

आपको बता दें कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में करीब 2000 लोगों को अभी भी पक्के मकान का इंतजार है. अधिकारियों का कहना है कि सरकार से धनराशि मिलने के बाद इन लाभार्थियों को भी आवास योजना का लाभ मिलेगा. वहीं जिले के सुदूरवर्ती प्रखंड मेंसकौर में कुल दस पंचायतें हैं, जिनमें से इस योजना का सबसे अधिक लाभ अकरी पांडे बिगहा और मिर्जापुर पंचायत को मिला है, जबकि सबसे कम लाभुक बिसइत पंचायत के हैं. इस योजना के तहत सरकार तीन किस्तों में 1,30,000 रुपये का भुगतान करती है, जिसमें पहली और दूसरी किस्त में 45,000 रुपये का भुगतान किया जाता है, जबकि तीसरी किस्त में 40,000 रुपये का भुगतान किया जाता है

मझौलिया मुखिया के नाम पर धोखा धड़ी के तहत राशि मांगने का मामला प्रकाश में

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *