आयकर विभाग के छापेमारी को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में प्रेस वार्ता का हुआ आयोजन

अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस 10ता.मोतिहारी l भाजपा जिला कार्यालय में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। जिसको जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार एवं पिपरा विधायक – सह – मोतिहारी लोक सभा प्रभारी श्यामबाबू यादव ने संयुक्त रूप से संबोधित किया।जिलाध्यक्ष ने कहा कि झारखंड से कांग्रेस सांसद धीरज साहू से जुड़े व्यापारिक समूह के ठिकानों पर झारखंड,ओडिशा और पश्चिम बंगाल में 06 दिसंबर, बुधवार से जारी आयकर विभाग की छापेमारी में अब तक 300 करोड़ रुपये से अधिक का कैश बरामद हो चुका है। अभी बरामद रुपयों की गिनती चल ही रही है। ऐसे में यह जब्त राशि और बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है। मोदी की गारंटी मतलब बेईमानों से पाई-पाई वसूलने की गारंटी। इस मामले में यह बहुत आश्चर्यजनक बात है कि मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गाँधी और राहुल गांधी चुप्पी इन मामलों साधे बैठे हैं। पिपरा विधायक श्यामबाबू यादव ने कहा कि एक तरफ घमंडिया गठबंधन है जहां भ्रष्टाचार, कमीशन खोरी, लूट-खसोट और दलाली की गारंटी है और दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी है जो भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी राशि पकड़ी गई है जिसको गिनते – गिनते मशीन तक खराब हो गई है। मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार ने कहा कि अगर एक कांग्रेसी सांसद के पास 300 करोड़ की नगदी पकड़ी गई, तो बाकी सभी कांग्रेस सांसदों के पास कितनी नकदी होगी? इस हिसाब से तो गांधी परिवार विश्व का सबसे भ्रष्टाचारी परिवार है। उन्होंने कहा कि जहां कांग्रेस का जन- प्रतिनिधि होगा, वहां इस बात की गारंटी है कि वह भ्रष्टाचार अवश्य ही करेगा। ऐसे घोटाले और भ्रष्टाचार के सेंटर का नाम यदि गांधी करप्शन सेंटर’ रख दिया जाए तो यह गलत नहीं होगा क्योंकि ऐसे सभी कामों की ट्रेनिंग उन्हीं के द्वारा दी जाती है।वहीं प्रेस वार्ता में बताया गया कि बेंगलुरु में कांग्रेस नेता के रिश्तेदार के घर से मिले 42 करोड़ कैश यूपी विधानसभा चुनाव के समय IT की रेड में पीयूष जैन के यहाँ से मिले। 200 करोड़ रुपये कैश, जुलाई 2022 में ममता बैनर्जी के मंत्री पार्थ चटर्जी के ठिकानों से मिले। 50 करोड़ कैश और करोड़ों के गोल्ड और 142 करोड़ रुपए चेन्नई में आयकर विभाग की छापामारी के दौरान जब्त किए गए थे। जून 2022 में सत्येंद्र जैन के ठिकानों से ईडी को 2.82 करोड़ कैश के साथ सोने के 133 सिक्के मिले। झारखंड में मई 2022 में ईडी की छापेमारी में अधिकारियों के घर से 20 करोड़ से अधिक कैश बरामद हुए। कानपुर में आयकर छापे में बंद हो चुके 500-1000 के 95 करोड़ बरामद हुए। झारखंड में इंडी ने मनरेगा में 550 करोड़, कोयला आवंटन घोटाला, अवैध खनन में 1,500 करोड़, ग्रामीण विकास निधि में 1,500 करोड़, भूमि घोटाला में 3,000 करोड़, शराब में 1500 करोड़ के घोटाला सहित कई घोटालों के मुद्दों को भारतीय जनता पार्टी ने प्रमुखता से उठाया
है। प्रेस वार्ता में जिला प्रभारी वरूण सिंह, उप महापौर डॉ० लालबाबू प्रसाद, महामंत्री मार्तण्ड नारायण सिंह एवं जिला प्रवक्ता सुधांशु रंजन उपस्थित थे।

लौरिया सेंट्रल बैंक की की अव्यवस्था से ग्राहक परेशान, अक्सर रहता है लिंक फेल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *