देश के प्रधानमंत्री पहुंचे बिहार, दरभंगा एम्स समेत पीएम मोदी ने बिहार को दी 1200 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात

मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी दरभंगा एम्स समेत पीएम मोदी ने बिहार को दी 1200 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात
दरभंगा एम्स समेत पीएम मोदी ने बिहार को दी 1200 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगातपीएम मोदी ने कहा, “बिहार में बहुत विकास हो रहा है, राजग सरकार जनता के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. बिहार में पूर्ववर्ती सरकारों को कभी स्वास्थ्य ढांचे की फिक्र नहीं हुई है. यहां पिछली सरकारों ने झूठे वादे किए थे, नीतीश कुमार के सत्ता में आने के बाद हालात में सुधार हुआ है”.
दरभंगा एम्स समेत पीएम मोदी ने बिहार को दी 1200 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बिहार के दौरे पर हैं और यहां उन्होंने करीब 12,100 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इनमें दरभंगा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला भी रखी. यहां लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “बिहार में बहुत विकास हो रहा है, राजग सरकार जनता के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. बिहार में पूर्ववर्ती सरकारों को कभी स्वास्थ्य ढांचे की फिक्र नहीं हुई है. यहां पिछली सरकारों ने झूठे वादे किए थे, नीतीश कुमार के सत्ता में आने के बाद हालात में सुधार हुआ है”.

पीएम मोदी ने कहा, “हमने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लोगों के लिए देश में डेढ़ लाख से अधिक ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ खोले हैं. हमारी सरकार ने देशभर में मेडिकल की एक लाख सीट जोड़ी हैं; 75, 000 सीट और जोड़ी जाएंगी. नीतीश कुमार बिहार में सुशासन लेकर आए हैं. उन्होंने ‘जंगल राज’ समाप्त किया है. बिहार में बाढ़ रोकने के लिए राजग सरकार 11, 000 करोड़ रुपये की परियोजना चला रही है”.

जन्माष्टमी महोत्सव के उपलक्ष में मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *