पुलिस की छापेमारी में देशी शराब बरामद

अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 16ता.मोतिहारी कोटवा l गुप्त सूचना के अधार पर कोटवा पुलिस ने रविवार को अहिरौलिया पंचायत के राजापुर मुसहरी टोली में छापामार कर 30 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया । इस बाबत थानाध्यक्ष अनूज कुमार सिंह ने बताया कि महेंद्र माझी के घर से देशी चुलाई शराब बरामद किया गया है। कारोबारी भागने में सफल रहा । छापामारी दल में राजीव कुमार,सूर्यकान्त प्रसाद,अनीष कुमार सहित पुलिस बल शामिल थे।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे