10 सूत्री मांगों के समर्थन में अपने किया धरना प्रदर्शन

अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस 9ता.कोटवा lभारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) कोटवा लोकल कमिटी के तत्वाधान में कोटवा प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर 10 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया । कार्यक्रम का शुरुआत श्रीधर अनूठा उच्च विद्यालय कोटवा के परिसर से सैकड़ो की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा जुलूस के शक्ल में अपने मांगों के समर्थन में नारा बुलाते हुए पार्टी के जिला मंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्रा ,लोकल कमेटी के मंत्री राजकिशोर सिंह, तिलकधारी ठाकुर, रामदेव साहनी, सुधांशु शेखर, सुरेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष पहुंचा और धरना में तब्दील हो गया। जहां तिलकधारी ठाकुर की अध्यक्षता में अध्यक्षता में एवम अंचल मंत्री राजकिशोर सिंह के संचालन में सभा हुई। सभा को संबोधित करते हुए पार्टी नेताओं ने केंद्र सरकार की गलत नीतियों का पुरजोर विरोध किया । वहीं राज्य सरकार के निर्देश के बावजूद वास विहीन गरीबों को बसने हेतु हेतु 5 डिसमिल भूमि उपलब्ध कराने में अक्षम अंचलाधिकारी के गतिविधि की निंदा की और अपने मांगों को अविलंब पूरा करने का मांग किया। तत्पश्चात अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष जिला मंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पांच सदस्यीय शिष्टमंडल एमएसपी को कानूनी दर्जा देने एवम सभी पंचायतों में अविलंब क्रय केंद्र सुरु करने, वास विहीन गरीबों को वासगीत का पर्चा देने तथा अंचल, प्रखण्ड कार्यालय में व्याप्त भ्रष्ट्राचार पर रोक लगाने,जनवितरण में चावल के साथ साथ गेहूं भी उपलब्ध कराने तथा घटतौली पर रोक लगाने, रेलवे द्वारा भूमि अधिग्रहण के मुवाबजा दिलाने में सहूलियत दिलाने, सभी उप स्वास्थ केंद्रों को सुचारू ढंग से चलाने, आंगनबाड़ी , रसोइया, आसा कर्मियों को न्यूनतम मजदूरी देने तथा सरकारी कर्मी का दर्जा देने सहित 10 सूत्री मांगों का ज्ञापन समर्पित किया। जिसे पदाधिकारी द्वय द्वारा मांगों को पूरा करने के आश्वासन के साथ धरना संपन्न हुआ। धरना कार्यक्रम को पार्टी के जिला मंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्रा अखिल भारतीय किसान सभा के जिला मंत्री बंकिम चंद्र दत्त शिक्षक नेता पंचानंद सिंह लोकल कमेटी के मंत्री राज किशोर सिंह लोकल कमेटी सदस्य सुधांशु कुमार शेखर, मीना देवी, अनिल शर्मा,रामदेव साहनी, राजेश शाह अब्दुल गफ्फार सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया अंत में गगनभेदी नारों के साथ अध्यक्ष के द्वारा कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई।

पुरवारी खंधा में पानी भरे पइन में अज्ञात युवक का शव मिला. खेत में काम करने गये किसानों ने छहला रहे शव को देखकर शोर मचाया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *