गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता: मंत्री योगेंद्र प्रसाद

मीडिया हाउस न्युज एजेंसी गोमिया: सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने गोमिया डिग्री कॉलेज में स्मार्ट क्लास रूम और सीएससी सेंटर का विधिवत उद्घाटन किया। इससे पूर्व मंत्री जी का स्वागत कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भव्य रूप से किया। कार्यक्रम में खास तौर से विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रामकुमार सिंह, के बी कॉलेज बेरमो के प्रिंसिपल लक्ष्मी नारायण, तेनुघाट डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल सुदामा तिवारी, गोमिया डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल सरिता श्रीवास्तव, गोमिया विधायक प्रतिनिधि अमित पासवान मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि शिक्षा एक आदर्श समाज की आधारशिला होती है। आधुनिक तकनीकों का उपयोग करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। स्मार्ट क्लास रूम शुरू होने से विद्यार्थियों को डिजिटल माध्यम से किसी भी विषय को आसानी से समझने में सुविधा होगी। राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में आवश्यक आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। हमारा संकल्प है कि शिक्षा के क्षेत्र में कोई भी विद्यार्थी संसाधनों की कमी के कारण पीछे न रहे। साथ ही आज के दिन कॉलेज परिसर में विद्यार्थियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए सीएससी सेंटर की भी शुरुआत की जा रही है। यह केंद्र विद्यार्थियों के ऑनलाइन कार्य जैसे प्रमाण पत्र, स्कॉलरशिप आदि कार्यों को आसानी से पूरा करने में सहायक सिद्ध होगा। कार्यक्रम को विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद के कुलपति डॉ रामकुमार सिंह ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर प्रोफेसर नितिन चेतन तिग्गा, मनोहर मांझी, डॉ सुलभा कुमारी, पंकज सिंह, रोशन कुमार दास, डॉ गीता कुमारी, डॉ रामाशंकर पटेल, अमित करमाली, अजय कुमार देव, शिक्षकेत्तर कर्मचारी अभिषेक कुमार, विमल कुमार, राहुल कुमार, नरेश कुमार समेत काफी संख्या में कॉलेज के छात्र-छात्राएं व झामुमो कार्यकर्ता मौजुद थे।