विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित हुआ जन जागरुकता कार्यक्रम
मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी प्रयागराज-जिला गंगा समिति एवम नेहरू युवा केंद्र प्रयागराज द्वारा आज भारत स्काउट गाइड कैंपस में विश्व पर्यावरण दिवस जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया l कार्यक्रम मे विभिन्न पौधे रोपित किए गए l कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी जागृति पांडे, जिला परियोजना अधिकारी एशा सिंह, भारत स्काउट के पूर्व प्रशिक्षण प्रमुख कुबेर सिंह एवं स्काउट प्रशिक्षिका उषा सिंह उपस्थित रहे। इस साल विश्व पर्यावरण दिवस 2024 थीम का फोकस ‘हमारी भूमि’ नारे के तहत भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और सूखे पर है। मौके पर जिला युवा अधिकारी ने कहा प्रदूषण से पर्यवारण को बचाना है। पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली अपनानी होगी। जिला परियोजना अधिकारी ने कहा जलवायु परिवर्तन से निपटने में भूमि पुनर्स्थापन महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है यह स्वस्थ मिट्टी कार्बन सिंक के रूप में कार्य करती है, जो वायुमंडल से कार्बन डाइऑक्साइड की महत्वपूर्ण मात्रा को अवशोषित और संग्रहीत करती हैl कुबेर सिंह ने कहा पर्यावरण के संतुलन कायम रखने से ही जीव और मानव का विकास संभव है। सोलर ऊर्जा का प्रयोग बढ़ना होगा। ऊर्जा का अनावश्यक खर्च न करने की आदत डालनी होगी। जल संसाधनों की बचत करनी होगी।इस मौके पर विभिन्न ब्लॉकों के स्वयं सेवक अमन, रितिका, सावित्री, गुड़िया, अंकित तिवारी, आरती सरोज, अजय, सुरेंद्र ने अशोक के पेड़ लगाए । भारत स्काउट गाइड के स्काउट एवं प्रशिक्षिकाओं ने पौधारोपण अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।