रमेश वैश्य के खनन पट्टे की लोक सुनवाई, 2 साल के अंदर हुए समस्त कार्यों की जानकारी दे पट्टा धारक-सहदेव कुमार मिश्रा
https://youtu.be/Wm7RZIIVVa4?si=NoIXO_pTy5WF0E17 लिंक को ओपन करे।
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी ओबरा (सोनभद्र)-बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में गिट्टी पत्थर (डोलो स्टोन) खदान हेतु लोक सुनवाई प्राइमरी पाठशाला बिल्ली ओबरा स्थित स्कूल पर सहदेव कुमार मिश्रा (अपर जिला अधिकारी) की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
लोक सुनवाई के दौरान सहदेव कुमार मिश्रा अपर जिला अधिकारी ने कहा कि लोक सुनवाई के नाम पर फॉर्मेलिटी न करें, पट्टा धारक नियमों का सख्त रूप से पालन करें, प्रस्तुत खनन परियोजनाओं हेतु जारी गाइडलाइन नियम के अनुसार पट्टा धारक रोजगार पानी वृक्षारोपण पर्यावरण प्रदूषण मेडिकल कैंप सड़कों आदि की समस्त व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि स्थानीय जनता को इसका लाभ मिल सके, 2 साल के अंदर जितने भी खनन पट्टों की लोक सुनवाई हुई हैं, उन सभी खनन पट्टा धारकों द्वारा अभी तक क्या-क्या कार्य किया गया है उसकी भी जानकारी उपलब्ध कराई जाने को आदेशित किया गया है।
पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु पर्यावरण एवं वन मंत्रालय, नई दिल्ली के गज़ट अधिसूचना दिनांक 14 सितम्बर 2006 और यथासंशोधित अधिसूचना के अनुसार, प्रस्तावित बिल्ली मारकुण्डी गिट्टी, बोल्डर (डोलोस्टोन) खनन परियोजना (क्षेत्रफल: 1.13 हेक्टेयर) आराज़ी/गाटा नं- 4920 मि., 4921मि., 4922मि., 4923, 4934, 4937मि., 4924मि. ग्राम–बिल्ली मारकुण्डी, तहसील- ओबरा, जिला- सोनभद्र, उत्तर प्रदेश उत्पादन क्षमता: 55,000 घनमीटर प्रति वर्ष या 1,37,000 टन प्रति वर्ष, पट्टेदार रमेश चन्द्र वैश्य पुत्र स्वर्गीय कपूर चन्द्र वैश्य R/o-17/203, चोपन रोड, ओबरा, तहसील- ओबरा, जिला- सोनभद्र, उ.प्र. सुनवाई स्थल- निकट परियोजना स्थल, ग्राम बिल्ली मारकुण्डी, ओबरा, सोनभद्र उ.प्र. की लोक सुनवाई प्राइमरी पाठशाला बिल्ली मारकुण्डी ओबरा में संपन्न हुई। मौके पर सहदेव कुमार मिश्रा (अपर जिला अधिकारी), क्षेत्रीय अधिकारी-उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सोनभद्र के अधिकारी कर्मचारीगण, पट्टा धारक आदि लोग मौजूद रहे।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे