नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता हेतु किया जागरूक

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 22ता.प्रयागराज-जिला गंगा समिति और नगर निगम प्रयागराज के संयुक्त में 22 सितंबर 2023 को नैनी स्थित ज्ञान भारती इंटर कॉलेज में इंडियन स्वच्छता लीग के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्राम में प्रधानाचार्या भारत , जिला परियोजना अधिकारी एशा सिंह,नगर निगम से आए. सी. ई. हेड कृष्ण कुमार मौर्य कृष्णा कुमार मौर्या, मौजूद रहे । कार्यक्रम में जिला परियोजना अधिकारी ने स्वच्छता के विषय पर सभी बच्चो से चर्चा की और कहा स्वच्छता हर मनुष्य के जीवन का एक बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण अंग है।अपने शरीर की स्वच्छता से लेकर अपने आसपास के वातावरण की स्वच्छता भी हमारी जिम्मेदारी है।तथा गंगा नदी को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त रखने के लिए प्रेरित कियाl कृष्ण कुमार ने सभी को स्वच्छता शपथ दिलाया l इस दौरान नुक्कड़ नाटक विषय ‘पीके की पाठशाला ‘ का मंचन हुआ।जिसमें एक कलाकार जो पीके बनकर मनोरंजन की चादर तले बड़े ही सहज व सरल तरीके से छात्राओं को इंडियन स्वच्छता लीग 2.0, स्वच्छता हम सब की जिम्मेदारी, कूड़े को अलग-अलग करना, अपने आसपास सफाई रखना इत्यादि के बारे में बताया।