जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित
अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस 10ता.मोतिहारी। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में श्रम संसाधन विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।समीक्षा के क्रम में पाया गया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में बिहार शताब्दी योजना अंतर्गत कुल-62 मजदूरों को लाभान्वित किया गया।बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना अंतर्गत कल-17 मजदूरों के आश्रितों को लाभान्वित किया गया तथा श्रम संसाधन विभाग से निबंधित कुल-1071 निर्माण श्रमिकों को मृत्यु लाभ, दाह – संस्कार सहायता, मातृत्व लाभ, पितृत्व लाभ, नकद पुरस्कार, विवाह सहायता, घर मरम्मती अनुदान, साईकिल क्रय अनुदान, पेंशन योजना निःशक्त्ता पेंशन एवं औजार क्रय योजना अंतर्गत लाभान्वित किया गया है ।उक्त योजना का लाभ लेने हेतु निर्माण श्रमिक अपना निबंधन bocw.bihar. gov.in के साइट पर जाकर अपना निबंधन स्वयं कर सकते है अथवा किसी नज़दीकी वसुधा केंद्र से ऑनलाइन अपना निबंधन करा सकते हैं । बाल श्रम से विमुक्त 82 बाल श्रमिकों में से 35 बाल श्रमिकों को मुख्यमंत्री राहत कोष योजना अंतर्गत आच्छादित किया गया है और 40 दोषी नियोजको ₹20000- ₹20000 की राशि जमा कराई गई है ।इस अवसर पर श्रम अधीक्षक, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी , श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, सुगौली , श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, कल्याणपुर उपस्थित थे।