केसरिया महोत्सव का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया

अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस 28ता.मोतिहारी lकेसरिया महोत्सव 2023 का उद्घाटन सुनील कुमार , मंत्री, मद्य निषेध ,उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार -सह-जिला प्रभारी मंत्री, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी, जितेंद्र कुमार राय, मंत्री, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार ,डॉ शमीम अहमद , मंत्री, विधि विभाग बिहार , शालिनी मिश्रा, बिहार विधानसभा सदस्य , मो खालीद अनवर, सदस्य बिहार विधान परिषद, प्रीति कुमारी , मेयर नगर निगम, मोतिहारी, किरण देवी, नगर पंचायत अध्यक्ष, मंजू देवी, जिलाध्यक्ष एवं जिला प्रशासन, पूर्व चंपारण द्वारा महोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर बौद्ध भंते द्वारा बौद्ध स्तुति,मंत्रोच्चारण भी किया गया। सभी अतिथियों को पौधा , अंगवस्त्र , मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए विभिन्न विभागों यथा शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि ,जीविका, आईसीडीएस, समाज कल्याण ,विधि शाखा आदि स्टॉल का मंत्री द्वारा निरीक्षण किया गया। केसरिया महोत्सव के अवसर पर विशेष आमंत्रित कलाकारों की प्रस्तुति एवं लेजर शो के प्रदर्शन से दर्शक गण झूम उठे। केसरिया महोत्सव के अवसर पर आज शाम में शंभू शिखर टीम द्वारा प्रस्तुति की जाएगी। मंच संचालन रूपम एवं डॉ सतीश कुमार साथी द्वारा किया गया। विदित हो कि 28, 29 एवं 30 नवंबर 2023 (तीन दिवसीय) केसरिया महोत्सव 2023 के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रम यथा बुद्ध पर प्रस्तुति,लेजर शो, बिहार गौरव गान,सांस्कृतिक कार्यक्रम, कवि सम्मेलन , मुशायरा, स्कूली बच्चों का वाद विवाद प्रतियोगिता ,पेंटिंग प्रतियोगिता ,क्विज प्रतियोगिता , विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल का प्रदर्शन, मेडिकल कैंप में मुफ्त मेडिकल जांच शिविर में मोतियाबिंद का इलाज, दिव्यांग जनों के बीच ट्राई साइकिल वितरण, भूमिहीनों के बीच पर्चा वितरण आदि ।
केसरिया महोत्सव के अवसर पर विधि व्यवस्था के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग, पेयजल, स्वास्थ सुविधा, लाइटिंग, महिला, पुरुष दर्शकगणों को बैठने की सुविधा, साफ – सफाई, यातायात व्यवस्था, वाहन पार्किंग आदि की समुचित व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक,उप विकास आयुक्त,अनुमंडल पदा- धिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा , जिला नजारत उपसमाहर्ता , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी , संबंधित दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी सहित हजारों दर्शक उपस्थित थे।

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण निवारण) नियमावली, 2019 में संशोधन को लेकर बुलाई प्रेस वार्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *