बैरगनिया में घर घर में भगवा ध्वज एवं दीप का किया गया वितरण
![बैरगनिया में घर घर में भगवा ध्वज एवं दीप का किया गया वितरण बैरगनिया में घर घर में भगवा ध्वज एवं दीप का किया गया वितरण](https://mediahousepress.com/wp-content/uploads/2024/01/Picsart_24-01-11_19-11-19-890-1.png)
मीडिया हाउस 22ता.बैरगनिया(सीतामढ़ी)। विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने नगर के अवकारी चौक से हॉस्पिटल चौक, बाबालाल दास मठ रोड, घी पट्टी के साथ नगर के अनेको वार्ड में घर -घर भगवा ध्वज एवं दीपक वितरण किया। जिसका नेतृत्व बजरंग दल के नगर सह संयोजक कुणाल गौतम एवं बी. हीं. प प्रखंड मंत्री बाबा दामोदर झा ने किया। विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री संतोष कुमार देशमुख ने बताया की 22 जनवरी को श्री राम मंदिर उद्धघाटन एवं प्राण-प्रतिष्ठा के दिन सीतामढ़ी जिला के सभी प्रखड़ो के सभी पंचायत तथा गांवो के मठ मंदिरो मे धार्मिक अनुष्ठान, भजन कीर्तन, रामायण पाठ, हनुमान चालीसा पाठ, सुन्दर कांड पाठ करने की तैयारी हो। बी. ही. प जिला मंत्री संतोष कुमार देशमुख ने कहा की सभी प्रखंडो के अध्यक्ष, मंत्री, संयोजक को अपने -अपने प्रखंड के सभी मठ -मंदिरो मे धार्मिक अनुष्ठान करने व करवाने संध्या बेला मे दीपोत्सव मनाने, प्रसाद वितरण करने का अनुरोध किया विहिप जिला कार्यसमिति सदस्य ओमप्रकाश साहू ने कहा की विश्व हिन्दू परिषद को राम मंदिर का जो कार्य दिया गया था। उसे संगठन के पदधिकारियो ने कठिन परिश्रम से करके सफलता पूर्वक पूर्ण किया और आगे भी संगठन मठ -मंदिरो के पूर्णद्वार के लिए कार्य करते रहेगी। हमारी पीढ़ी बहुत ही सौभाग्यशाली है कि हमें अपने आराध्य प्रभु श्री राम जी का भव्य मंदिर बनते हुए देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
बैठक में मुख्य रूप से वीरेंद्र पटेल, उत्तम सोनी, पूनम गुप्ता, विकास महतो, कुणाल गौतम, रविराज पाठक, गौरव श्रीवास्तव, शिवम् कुमार, रोहित कुमार, संजय पासवान, आँशु कुमार, आशीष सरार्फ, आशुतोष सरार्फ, अभिषेक जायसवाल, ऋतिक कुमार आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
![](https://mediahousepress.com/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Image-2024-11-15-at-11.40.18-AM.jpeg)