संत रविदास जातिवाद व सामाजिक भेदभाव के खिलाफ मुखरता से आवाज उठाई – डॉ मुरारी मोहन झा

मीडिया हाऊस न्यूज़ एजेंसी दरभंगा संवाददाता । आज दिनांक 12 फरवरी को भाजपा जिला दरभंगा की ओर से लहेरियासराय उत्तरी मंडल अन्तर्गत मदारपुर में नरेश राम के अध्यक्षता में महान संत, समाज सुधारक और दर्शनशास्त्री गुरु रविदास जी की जयंती समारोह मनाया गया।
इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए केवटी के विधायक डॉ मुरारी मोहन झा ने कहा की संत रविदास ने जातिवाद व सामाजिक भेदभाव के खिलाफ मुखरता से आवाज उठाई और अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज को प्रेम, करुणा और सद्भाव का संदेश दिया। उनकी शिक्षाएँ और आदर्श हमें समरसता और एकता के मार्ग पर चलने हेतु प्रेरित करते रहेंगे।
इस अवसर पर भाजपा उत्तरी जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी मन्ना,निवर्तमान जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी, डॉ मृदुल शुक्ला,अशोक नायक,अंकुर गुप्ता,संगीत साह,संजय महतो, ओमप्रकाश सिंह, संतोष पोद्दार, मुन्ना राम, राजू तिवारी,विकास चौधरी,सोनी पूर्वे, अशर्फी राम, विश्वनाथ राम, कन्हैया पासवान, मुन्ना राम,मंजन पाठक, राकेश कुमार, दुर्गा राम सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। आदित्य नारायण चौधरी मन्ना जिलाध्यक्ष, भाजपा उत्तरी दरभंगा