सशस्त्र सीमा बल जयनगर द्वारा किया निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन

जयनगर मीडिया हाऊस 29ता.संवाददाता।* आज दिनांक 29/09/2024 को 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के कार्यक्षेत्र में श्री गोविंद सिंह भंडारी कमांडेंट, 48वीं वाहिनी के निर्देशानुसार नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत बाह्य सीमा चौकी फुलहर के जिम्मेवारी इलाके में उत्क्रमित मध्य विद्यालय मनोहरपुर के प्रांगण में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें डॉक्टर एस.एन. सिंह (कमांडेंट पशु चिकित्सा) द्वारा कुल 159 मवेशियों का इलाज किया गया तथा निशुल्क दवाइयों का वितरण के साथ-साथ पशुओं का टीकाकरण भी किया गया। इस दौरान एस.एन.सिह (कमांडेंट पशु चिकित्सा) ने ग्रामीणों को मवेशियों में होने वाली बिमारियों के विषय में अवगत कराया एवं उनसे बचाव के उपाय भी ग्रामवासियों को बताए, तथा जानवरों के उन्नत नस्लों के बारे में भी जानकारी दिया गया । इस कार्यक्रम में गांव मनोहरपुर, गांव फूलहर एवं आस-पास के कुल 33 लोग लाभान्वित हुए।

मीना बाजार समेत नगर निगम के तीन छोटे सैरातों की 11.89 लाख में बंदोबस्ती: गरिमा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *