मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 23ता.बिहार : बिहार के लखीसराय ज़िले में डीएम की गाड़ी की ठोकर से घायल हुए स्कूटी सवार की इलाज के दौरान मौत हो गई है। बीते शनिवार को हलसी थाना क्षेत्र स्थित हलसी-तरहारी मुख्य मार्ग पर लखीसराय डीएम की गाड़ी से डीलर की स्कूटी में जोरदार टक्कर हो गई थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। मृतक डीलर की पहचान हलसी थाना क्षेत्र सिरखिंडी गांव निवासी रामनरेश सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शनिवार को डीएम अमरेंद्र कुमार एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तरहारी जा रहे थे। इसी दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के पास डीलर रामनरेश सिंह स्कूटी पर सवार होकर आ रहे थे, तभी स्कूटी में डीएम के वाहन से ठोकर लग गई।इस हादसे में डीलर रामनरेश सिंह बुरी तरह से घायल हो गए थे। आनन-फानन में घायल डीलर को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया। डीलर की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान डीलर की मौत हो गई है