पश्चिमी अफगानिस्तान में सुरक्षाबलों ने 12 ड्रग्स लैब नष्ट किया

काबुल, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। अफगान सुरक्षा बलों ने पश्चिमी अफगानिस्तान के घोर प्रांत में 12 गुप्त ड्रग्स प्रोसेसिंग लैब्स को नष्ट कर दिया। उन्होंने 46,000 किलोग्राम अवैध ड्रग्स को आग लगा दी। यह जानकारी रविवार को आंतरिक मामलों के उप मंत्री के कार्यालय ने एक बयान में दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बयान में कहा गया है कि ड्रग्स के खिलाफ पुलिस ने प्रांत की राजधानी फिरोज कोआह शहर के बाहरी इलाकों में अलग-अलग अभियान चलाए हैं। इन अभियान में 11 ड्रग्स प्रोसेसिंग लैब्स को नष्ट कर दिया गया और 46,000 किलोग्राम अवैध ड्रग्स को जला दिया गया।

इस मामले में शामिल होने के लिए किसी को गिरफ्तार किया गया था या नहीं, इस बारे में विस्तार से जानकारी दिए बिना, बयान में कहा गया कि नष्ट किए गए ड्रग्स का इस्तेमाल हेरोइन बनाने में किया जाता था।

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि अफगानिस्तान में 30 लाख से अधिक लोग ड्रग्स का प्रयोग करते हैं। अफगान कार्यवाहक सरकार ने अफीम की खेती, इसके प्रोसेसिंग और ड्रग्स तस्करी पर तब तक नकेल कसने की कसम खाई है जब तक कि युद्ध से तबाह देश इस खतरे से छुटकारा नहीं पा लेता।

इससे पहले आंतरिक मामलों के उप मंत्री कार्यालय की तरफ से बुधवार को एक बयान जारी किया था। इसमें बताया गया था कि अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में एक रिहैबिलिटेशन सेंटर में उपचार के बाद ड्रग्स का सेवन करने वाले कम से कम 450 व्यक्ति पूरी तरह से ठीक हो गए और सभी अपने घरों में वापस लौट गए।

किसान आंदोलन में हरियाणा के नहीं, पंजाब के जत्थेदार किसान : कृष्ण बेदी

–आईएएनएस

एससीएच/एबीएम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *