मधुबनी मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी 13ता.:- बिस्फी थाना क्षेत्र भैरवा गांव से पूरब एक आम के बगीचे में एक युवक का शव मिलने स आसपास के पूरे गांव में सनसनी फैल गई । मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के सकराढ़ी गांव निवासी कृष्ण कुमार सहनी (45)के रूप में की गई । लोगो ने इसकी सूचना बिस्फी थाना को दी । सूचना मिलते ही बिस्फी थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ,एसआई धनबीर यादव दलबल के साथ घटना स्थल पर पंहुच घटना की जांच में जुट गए । मृतक गले मे फंदे लगा आम के पेड़ से लटक गया और इस दरमियान वह नीचे जमीन पर गिरा पड़ा था । जिसे शनिवार को लगभग 9 बजे बकरी चराने को गए बच्चों ने देखी । जिसकी सूचना बच्चों ने अपने गांव में जाकर दी । सुनते ही लोग देखने के लिए दौड़ पड़े । मृतक मानसिक रूप से पीड़ित बताया जारहा है । घटना को लेकर मृतक की पुत्री सीखा देवी के बयान पर थाने में यूडी केश दर्ज की गई है । उन्होंने कहा है कि मेरे पिता लगभग दस वर्षों से मानसिक रूप से पीड़ित थे । अपने गांव के आसपास मांग चांगकर खाते थे । उनको किसी से कोई दुश्मनी नही थी । मृतक के पुत्री ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया । थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पुत्री के बयान के आधार पर यूडी केश दर्ज कर शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजन को सौंप दिया गया ।