सोनभद्र-बीएलओ को सभी कार्य ऐप के माध्यम से ही करने हैं!

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र-तहसील सभाकक्ष में सभी बीएलओ को ऐस आई आर के अग्रिम कार्य के लिए प्रशिक्षण दिया गया ।इसमें बीएलओ को नोटिस की रिसीविंग को अपलोड करना, मतदाता सूची के फोटोग्राफ को पुनः संशोधित करना, बुक ऐ कॉल के ऑप्शन में जाकर कॉल करने वाले व्यक्ति से पुनः संपर्क करके उसकी समस्या का समाधान करना एवं मतदाताओं की नोटिस की प्रक्रिया को समझाया गया। बीएलओ को फॉर्म 6 लेने उसके साथ संलग्न होने वाले सभी प्रपत्रों के बारे में बताया गया।
फॉर्म 6 के प्रावधान के बारे में बताया गया।संशोधन करने के लिए फॉर्म आठ भरने एवं उसकी प्रक्रिया को समझाया गया। बीएलओ को सभी कार्य ऐप के माध्यम से ही करने हैं कोई भी फॉर्म वी आर सी के द्वारा डिसटाइज्ड नहीं किया जाएगा। सभी फॉर्म बीएलओ के द्वारा ही डिजिटाइज्ड किए जाएंगे। इसके लिए आने वाले अगले रविवार को बूथडे के रूप में प्रत्येक बीएलओ को 10 से 5 बजे के बीच में अपने बूथ पर बैठना होगा। अधिक से अधिक वोट बनाने के लिए फॉर्म 6 भरवाना होगा। इस कार्य के लिए एडिशनल AERO के रूप में 15 AERO की ड्यूटी जिला निर्वाचन अधिकारी के स्तर से लगाई गई है उनको भी प्रशिक्षण दे दिया गया है। नोटिस की सुनवाई के लिए विधानसभा 400 घोरावल में पांच केंद्र बनाए गए हैं जिनमें तहसील घोरावल, खंड विकास अधिकारी कार्यालय घोरावल, खंड विकास अधिकारी कार्यालय, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय करमा,खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय रॉबर्ट्सगंज हैं।









