सोनभद्र-प्रभारी मंत्री ने उद्यमीगणों से किया सीधा संवाद, अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील।

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र-प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में  उद्यमीगणों  व वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की, बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री ने उद्यमीगणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वह जनपद के सड़कों के दोनों तरफ 5-5 किलोमीटर क्षेत्र को गोद लेकर उस पर वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कराये और सीएसआर मद के माध्यम से टी गार्ड खरीदकर उससे पौधों की सुरक्षा व्यवस्था करायी जाये और समय-समय पर उसकी बेहतर तरीके से देख-रेख की जाये, वृक्ष के बड़े होने पर दोनों तरफ वृक्ष लगने से हरियाली आयेगी और पर्यावरण प्रदूषण में भी कमी आयेगी।

इस दौरान मंत्री ने प्रभागीय वनाधिकारी राबर्ट्सगंज को निर्देशित करते हुए कहा पहाड़ों पर ड्रोन के माध्यम से विभिन्न प्रजातियों के बीज का छिड़काव किया जाये, जिससे कि पहाड़ों पर हरियाली देखने के साथ ही पर्यावरण भी संतुलित हो सके। इस मौके पर विधायक सदर भूपेश चैबे, विधान परिषद सदस्य विनित सिंह, जिलाधिकारी बी एन सिंह, पुलिस अधीक्षक डाॅ यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र, भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता, प्रभागीय वनाधिकारी राबर्ट्सगंज कुंज मोहन वर्मा, उप प्रभागीय वनाधिकारी विनित सिंह सहित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

विकसित भारत संकल्प यात्रा वैन टीवी पर मोदी का दिखाया गया संदेश

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *