बिहार पटना मीडिया हाऊस 1ता.संवाददाता।* आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में सदस्यता अभियान 2024 को लेकर आयोजित प्रदेश एवं जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में सम्मिलित होकर उपस्थित जिलाध्यक्षों को संबोधित किया व आगामी कार्ययोजनाओं को लेकर भी सार्थक चर्चा की।
बिहार में भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता की मेहनत व जनता-जनार्दन के उत्साह का परिणाम है कि प्रदेशवासी भारी संख्या में सदस्यता अभियान का हिस्सा बन रहे हैं। सदस्यता अभियान पूर्ण रूप से सफल हो रहा है और इसके लिए मैं सभी जिलाध्यक्षों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ।
बैठक में उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा , संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया , बिहार सदस्यता प्रभारी सह सांसद अतुल गर्ग , विधान पार्षद राजेंद्र गुप्ता , सदस्यता अभियान संयोजक जीवेश मिश्र एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।