पीएफआई का स्टेट वाइस प्रेसिडेंट रेयाज चकिया से गिरफ्तार,भोज के लिए मछली लेने निकला था रेयाज

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 12ता.मोतीहारी। पीएफआई का स्टेट वाइस प्रेसिडेंट रेयाज चकिया से गिरफ्तार भोज के लिए मछली लेने निकला था रेयाज मोतिहारी: संदिग्ध आतंकी संगठन पीएफआई के स्टेट वाइस प्रेसिडेंट रेयाज मारूफ उर्फ बबलू को जिला एसटीएफ ने चकिया से गिरफ्तार कर लिया. उस पर आतंकी हमले की साजिश में शामिल रहने का आरोप है. पीएफआई की तरफ से रेयाज को कई अहम टास्क सौंपे गए थे. उसके लगातार देश विरोधी कार्यों मे संलिप्त रहने की आशंका है. रेयाज तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर है. इसका बड़ा भाई विदेश में रहता है. वहीं छोटा भाई कुंअवा स्थित मदरसे में पढ़ाता है. बताया जाता है कि रेयाज पूर्व में मुजफ्फरपुर से बेकरी की बिस्कुट लाकर बेचने का काम करता था. एसपी कांतेश मिश्रा ने करीब ढाई घंटे तक पूछताछ की. वह मछली खरीदने निकला था तभी गिरफ्तारी हुई.पीएम के आगमन के एक दिन पूर्व संगठन का हुआ था खुलासा पटना में पीएम नरेन्द्र मोदी के आगमन के एक दिन पूर्व11 जुलाई 22 को फुलवारीशरीफ से संदिग्ध अतहर परवेज व जलालुद्दीन को पकड़ा गया था. पकड़े जाने के बाद संदिग्ध संगठन का खुलासा हुआ था.पकड़े गये संदिग्धों ने रेयाज मारुफ समेत 24लोगों के नाम का खुलासा किया था. सभी के खिलाफ एनआईए ने एफआईआर दर्ज करायी थी.पीएम मोदी के आगमन के पूर्व दो माह से किसी बड़ी साजिश का षडयंत्र कर रहे थे. पीएफआई ने पटना फुलवारीशरीफ के बाद दूसरा सुरक्षित स्थान चकिया को बनाया था

बीजेपी ने कर दी बड़ी मांग, कहा-36 फीसदी अतिपिछड़ों के लिए गद्दी छोड़ें नीतीश-तेजस्वी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *