बाल विवाह और बाल श्रम पर रोक के लिए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किये गये

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी19ता .अवनीश श्रीवास्तव मोतिहारी l समाज कल्याण विभाग, महिला एवं विकास निगम व यूनिसेफ के सहयोग से बाल रक्षा भारत द्वारा संचालित उड़ान परियोजना के अंतर्गत आज चकिया प्रखंड के कुडिया पंचायत स्थित मध्य विद्यालय में यूनिसेफ बिहार की चीफ नफीसा बिन्त शफीक, यूनिसेफ बाल विशेषज्ञ बंकू बिहारी सरकार ने पंचायत में बने किशोर – किशोरियों व बाल संसद- मीना मंच के सदस्यों के साथ खुली बातचीत की। इस अवसर पर बाल संसद और मीना मंच के बच्चों के द्वारा बाल विवाह और बाल श्रम पर नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किए गए। नफीसा बिन्त शफीक ने कहा कि विकास मित्र और टोला सेवक की मेहनत का नतीजा दिखने लगा है कि बच्चे खुलकर अपने अधिकारों की बात करने लगें हैं। विकास मित्र और टोला सेवक समुदाय के लिए एक हैं। उन्हें रोल मॉडल के रूप में प्रस्तुत होना चाहिए उसके लिए जो मानक है उन सभी मानक को पूरा करना होगा l इस अवसर पर नफीसा बिन्त शफीक ने बच्चों से सवाल किया किया की आप अपने जीवन के लक्ष्य को कैसे निर्धारित करेंगे। समुदाय में बाल विवाह और बाल श्रम को रोकने के लिए आप क्या करेंगे, तो बच्चों ने जवाब दिया कि सभी बच्चे स्कूल में आ जाएंगे, उनके अंदर जीवन कौशल की दक्षता आएगी , वह अपने पैर पर खड़े हो जाएंगे तो बाल विवाह, बाल श्रम में भी कमी आएगी। इस से दहेज प्रथा को समाप्त करने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर बल रक्षा भारत के स्टेट प्रोग्राम मैनेजर पीयूष कुमार उड़ान के जिला समन्वयक हामिद रजा , जितेंद्र कुमार सिंह, मुखिया गायत्री देवी, सरपंच बाबूलाल बैठा, विकास मित्र ध्रुव बैठा, रामकुमार रंजन, मुकेश कुमार, कविता कुमारी सहित आयुष कुमार ,सुंदर कुमार, प्रदीप कुमार, गुंजा पाण्डेय,मुन्नी कुमारी, दीप ज्योति, शिल्पी श्रीवास्तव , सुदीप्ति श्रीवास्तव, रिंकी कुमारी, शालू कुमारी, पूजा कुमारी,कीर्ति कुमारी, मौसमी कुमारी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक और बच्चे मौजूद थे।इससे पूर्व यूनिसेफ की टीम जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार से भी भेंट कर बाल संरक्षण से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।