फर्जी लूट कांड का वादी ही निकला अभियुक्त, गिरफ्तार

मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी बेतिया मोहन सिंह। जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत फर्जी लूट कांड का पुलिस ने किया 24 घंटे के अंदर सफल उद्वेदन। वादी ही निकला अभियुक्त। उक्त जानकारी देते हुए एसडीपीओ -2 रजनीश कांत प्रियदर्शी ने बताया कि
सोमवार 2 जून 25 को वादी राहुल कुमार यादव पे० ब्यास यादव सा० कृतपुर गड्डूपुर वार्ड नं0-14 थाना हरसिद्धी जिला पूर्वी चम्पारण मोतिहारी द्वारा लिखित रूप से सूचना दी गई कि बीते 1 जून 25 को रात्री 08:45 बजे नानोसती बालू गिट्टी का दूकान बन्द करके अपने वैगन आर कार से अपने घर लौट रहा था कि मोहन साह गद्दी से उतर छोटी पुलिया के पास नानोसती जगदीशपुर पथ पर एक अपाचे मोटर साईकिल पर सवार दो व्यक्ति एवं एक स्कॉर्पियों पर सवार 4-5 व्यक्ति मेरा वैगन आर कार एवं एक मोबाईल एवं 22 हजार रुप्या नगद तथा सोने का अंगुठी लूट ली गई है। तत्पश्चात प्राथमिकी दर्ज कर वरीय पदाधिकारी को सूचना देते हुए एवं तकनिकी शाखा को भी सूचना दी गई। अनुसंधान के क्रम में तकनिकी शाखा के सहयोग से स्पष्ट हो गया कि कांड बनावटी एवं झुठा है। वादी के द्वारा संस्वकृति बयान में बताया गया है कि मैं नानोसती दूकान पर अपना मोबाईल छोड दिया था तथा उक्त वैगन आर कार को मीरा यादव पलनवा मोतिहारी के मार्फत एक लाख रूप्या में बेच दिया हूँ। इस कांड के वादी सह अभियुक्त को गिरफतार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया ऐसा इनके द्वारा लोन का पैसा जमा न करने के नियत से किया गया है।

एक दुकान में मोमबत्ती से अचानक लगी आग,मासूम बच्चे की झुलसने के कारण मौके पर ही मौत हो गई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *