किशोरी की हिम्मत से आरोपी हुए फरार
कृपा शंकर पांडेप ओबरा/सोनभद्र-थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रेणुकापार स्थित एक गांव में दो मनचलों युवकों ने मंगलवार शाम छेड़छाड़ करते हुए एक नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म करने की नीयत से खेत में ले गए। लेकिन किशोरी की हिम्मत ने उसकी अस्मत उजड़ने से बचा लिया। जबर्दस्ती करने के दौरान किशोरी और अन्य सहेली द्वारा लगातार शोरगुल की वजह से आरोपी भयभीत हो गए और आरोपी युवकों ने किशोरी को छोड़कर मौके से फरार हो गए। लेकिन जाते जाते गाली गलौज के साथ जान से मारने की धमकी दे डाले। मिली जानकारी के अनुसार घटना की बाबत पुलिस में परिजनों द्वारा तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ शख्त कार्रवाई की मांग की है।
परिजनों ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि उनकी चौदह वर्षीय पुत्री मंगलवार शाम अपनी एक सहेली के साथ गांव के ही एक दुकान पर घरेलू सामान लेने जा रही थी। इस दौरान गांव का ही एक युवक गोपाल प्रजापति अपने एक साथी मनोज कुमार के साथ मोटरसाइकिल से किशोरी के पास पहुंच गए। इस दौरान गोपाल मोटरसाइकिल से उतरकर उनकी पुत्री को जबर्दस्ती पास के ही खेत में ले गया। जब पुत्री और उसकी सहेली ने शोर मचाना शुरू किया तो आरोपित मनोज ने पीड़िता का गला दबाकर जान से मारने के धमकी दी। जब दोनों किशोरियों ने ज्यादा शोर करना शुरू किया तो दोनों ही आरोपित गांव वालों की डर से मौके से फरार हो गए। वहीं पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दिया है और बताया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।