बिहार में जनता का सुन्दर राज स्थापित करना ही जन सुराज का मकसद – संजय ठाकुर

मीडिया हाउस 13ता.मोतीहारी।जन सुराज ने अपने पटना कार्यालय में दीपावली पर्व के अवसर पर दीपोत्सव मिलन समारोह आयोजित किया जिसमें बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए। इस अवसर पर जन सुराज के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ने जन सुराज के प्रणेता प्रशांत किशोर की ओर से सभी बिहार वासियों को दीपावली और छठ पर्व की बधाइयां दी । इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में ठाकुर ने कहा कि बदहाल बिहार में जनता का सुन्दर राज स्थापित करने के मकसद से ही जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर गांव – गांव पैदल चल रहे हैं और लोगों की समस्याओं को अपनी नज़रों से देख – समझ रहे हैं। श्री ठाकुर ने कहा कि जिस तरह आम लोगों की भीड़ पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर को देखने – सुनने आ रही है उससे यह साबित हो रहा है कि पिछले बत्तीस वर्षों के लालू-नीतीश और भाजपा राज से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है तथा बदलाव के लिए बेचैन है। प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी ठाकुर ने जानकारी दी कि प्रशांत किशोर पिछले साल दो अक्तूबर गांधी जयंती के दिन से पश्चिम चंपारण जिले के भीतिहरवा गांधी आश्रम से अपनी यह पदयात्रा शुरू की थी जो पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, गोपालगंज, सीवान, छपरा, वैशाली, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी जिलों में पूरी करते हुए फिलहाल मधुबनी जिले में जारी है। इस चौदह महीने में जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने उत्तर बिहार के ग्यारह जिलों के 32 अनुमणडलों,188 प्रखण्डों और 87 विधानसभा क्षेत्रों के करीब 42 सौ गांवों की पदयात्रा पूरी की है जहां जनता से उनके घरों तक पहुंच कर सीधे जुड़ने और उनकी समस्याओं को स्वयं समझने – देखने का काम किया है। आज़ाद भारत के इतिहास में यह पहली घटना है। महात्मा गांधी के विचारों से लबरेज और डॉ भीमराव अम्बेडकर, राममनोहर लोहिया,लोक नायक जयप्रकाश तथा जन नायक कर्पूरी ठाकुर की समाजवादी सोंच को अपने चिंतन में शामिल कर प्रशांत किशोर इस यात्रा के माध्यम से समाज के सभी वर्गों के लोगों को एकजुट होकर जात-पात और धर्म -मजहब से ऊपर उठने तथा अपने व अपने बच्चों के भविष्य के लिए जन सुराज अभियान में शामिल हो कर बिहार की भ्रष्टाचारी सत्ता को उखाड़ फेंकने की अपील लगातार कर रहे है। वे लोगों से जन सुराज की सोंच को स्थापित कर बिहार में बेहतर व्यवस्था बनाने में सहयोगी बनने का आह्वान भी कर रहे हैं। ज्ञात हो कि यह दीपोत्सव मिलन समारोह बेतिया, मोतिहारी, गोपालगंज, सीवान, छपरा और वैशाली, जिलों में भी मनाया गया। पटना कार्यालय में इस समारोह में पटना कार्यालय प्रभारी मोहित सिन्हा, बागीश,अभिषेक बाबा, मन्टू जी, कृष्णा जी समेत अनेक जन सुराजी साथी मौजूद थे।‌

मोतिहारी के डीएम सौरभ जोरवाल को मिलेगा राष्ट्रपति पुरस्कार l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *