मईया सम्मान योजना की राशि बढाकर दिसंबर माह से ढाई हजार रुपये भुगतान की जायेगी: सीएम

सीएम हेमंत सोरेन ने झामुमो प्रत्याशी योगेंद्र महतो को भारी मतों से जीताने का किया अपील
मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी गोमिया : झारखंड में झामुमो की सरकार ने कोरोना काल में बिना कुछ परवाह किए गरीबों और मजदूरों को मदद करने का काम किया है। बाहर फंसे हुए मजदूरों को हवाई जहाज से राज्य लाया। मईया सम्मान योजना के तहत एक हजार रुपए सभी बहनों के खाते में भुगतान किए जा रहे हैं। दिसंबर माह से 2500 रुपए भुगतान होंगे। उक्त बातें सीएम हेमंत सोरेन ने गोमिया विस क्षेत्र के लोधी पंचायत में इंडिया गठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद महतो के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि भाजपा और आजसू क्यों नहीं राज्य की जनता की सुध ली थी। हमलोग जब सुध ले रहे हैं, विकास के अनगिनत काम कर रहे हैं तो ये लोग षडयंत्र रचते हैं, मुझे जेल में डाल दिया। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा आजसू वालों को वोट की चोट से इतना कूटो कि ये लोग भाग जाए। उन्होंने कहा कि हमने निर्णय ले लिया है कि 24 घंटे लोगों को बिजली भी देंगें और बिजली बिल आयेगा ही नहीं। अगले पांच साल हमलोग आधी आबादी के खाते में एक लाख रुपया देने का काम करेंगें, जिसकी शुरुआत दिसंबर माह से मईया सम्मान योजना की राशि 1 हजार की जगह 2500 रुपए बढ़ोतरी करने से शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि गोमिया विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद महतो को क्रम संख्या 2 तीर धनुष छाप पर वोट देकर भारी मतों से जीत दिलाएं और मेरे हाथों को मजबूत करके अपनी सरकार बनाएं।
हेलीपेड में हेमंत सोरेन को प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद महतो एवं पूर्व विधायक बबीता देवी ने बुके भेंट कर स्वागत किया। समर्थकों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद महतो को 151 किलो का माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। अपने संबोधन में योगेंद्र महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महिलाओं को मइया सम्मान योजना के माध्यम से हक, अधिकार और सम्मान दिया है। दिसंबर से इस योजना के तहत 2500 रुपए दिए जाएंगे। सर्वजन पेंशन योजना, 200 यूनिट बिजली फ्री, बकाया बिजली बिल माफ करने का कार्य कर सभी को बड़ी राहत प्रदान किया गया है। आगामी 20 तारीख को अपना मत सिर्फ तीर धनुष छाप पर देकर गोमिया और राज्य के विकास के मार्ग को प्रशस्त करें। षड्यंत्रकारी भाजपा और आजसू को गोमिया और राज्य से बाहर का रास्ता दिखाएं। मंच में कई लोगों ने दूसरे राजनीतिक दलों को छोड़कर झामुमो का दामन थामा। इस चुनावी सभा में भारी संख्या में समर्थकों की भीड़ उमड़ी। कार्यक्रम को पूर्व विधायक बबीता देवी समेत झामुमो के कई वरीय नेताओं ने भी संबोधित किया

योगेंद्र प्रसाद महतो व कुमार जयमंगल सिंह को मंत्री बनाने की मांग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *