मुख्य निर्वाचन अधिकारी-वीडियोकॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण से संबंधित कार्यों की समीक्षा की।

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी लखनऊ-उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ वीडियोकॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण से संबंधित कार्यों की समीक्षा की।

उन्होंने निर्देश दिए कि आगामी तिथि 18 जनवरी 2026 को बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा मिशन मोड पर प्रदेश के समस्त बूथों पर आलेख्य मतदाता सूची को पुनः पढ़कर मतदाताओं को सुनाया जाए। बूथ लेवल अधिकारी अपने बूथ पर उपस्थित रहकर राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेंट, सम्बन्धित क्षेत्र के पार्षद/ग्राम प्रधान का सहयोग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। इस कार्यक्रम की मतदाता जागरूकता हेतु व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाए। साथ ही बीएलओ के पास पर्याप्त संख्या में फॉर्म 6 (घोषणा पत्र सहित), फार्म 7 एवं फॉर्म 8 की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि फॉर्म 6 ऑफलाइन भरवाते समय मतदाता का नाम, पता आदि प्रविष्टियां अंग्रेजी व हिंदी में मतदाता के समक्ष भरवाया जाए, जिससे वर्तनी में कोई त्रुटि न रहे। इसी प्रकार ऑनलाइन फॉर्म 6 भरे होने की दशा में सत्यापन के दौरान बीएलओ द्वारा संबंधित मतदाता से हिंदी में भी उसका नाम भरवाया जाए।

उन्होंने बुक ए कॉल विथ बीएलओ सुविधा के अंतर्गत 48 घंटे से अधिक समय तक लंबित प्रकरणों की विधानसभा वार समीक्षा की। बुक ए कॉल विथ बीएलओ में 48 घंटे से अधिक समय तक 10 से अधिक लंबित प्रकरणों वाले 08 विधानसभा क्षेत्र मुरादाबाद ग्रामीण, शिकोहाबाद, गढ़मुक्तेश्वर, चायल, मधुबन, कुंदरकी, मनकापुर, मुरादाबाद नगर के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगे जाने के निर्देश दिये। साथ ही यह भी निर्देशित किया कि सभी ईआरओ नियमित रूप से बूथ वार समीक्षा करें, यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी दशा में कोई भी प्रकरण 48 घंटे से अधिक समय तक लंबित न रहे।  उन्होंने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए की सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त मतदाताओं की जिज्ञासाओं और शिकायतों का ससमय तत्थपरक उत्तर दिया जाए, जिससे मतदाताओं के बीच भ्रम की स्थिति न रहे।

विद्युत कर्मी उपभोक्ताओं की समस्याओं का गम्भीरता से करें समाधान-ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *