अपार्टमेंट के छत से गिरी युवती,हालत चिंताजनक।
मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 08ता०बोकारो : चिरा चास के साउथ एक्स जोन अपार्टमेंट की रहने वाली युवती 24 बर्षीय निशा कुमारी के अपने ही अपार्टमेंट के छत से गिरने का मामला प्रकाश में आया है। युवती मेडिका रांची में इलाजरत है और जिसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। बताया जा रहा है की विगत दो दिन पहले की यह घटी घटना है। युवती बैंगलोर के टीसीएस कंपनी में कार्यरत थी और कुछ दिन पहले कोलकाता में ट्रांसफर हुई थी और अभी छुटी में अपने घर बोकारो के चीरा चास में आई हुई थी। जिसके बाद यह घटना घटी है। पांचवे मंजिल के छत से गिरने से युवती बुरी तरह जख्मी हो गई थी आनन फानन में परिजनों ने बोकारो के निजी एक अस्पताल में भर्ती किया जिसके बाद अस्पताल ने रांची मेडिका रेफर कर दिया। युवती का पेट का ऑपरेशन किया गया है तथा सर पर भी गहरी चोट है डाक्टरों ने युवती की हालत चिंताजनक बताया है। वही घटना के कारणों का अभी तक पता नही चल पाया है। की यह घटना कैसे घटी या फिर घटना को अंजाम दिया गया। चिरा चास थाना पुलिस कारणों की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।