बाढ़ प्रभावित परिवारों को मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप हर तरह के सहयोग के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है

अरेराज मीडिया हाऊस 2ता.संवाददाता* राज्य सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी अरेराज के द्वारा बताया गया है कि अरेराज अनुमंडल अंतर्गत अरेराज प्रखंड के चार पंचायत नवादा, पिपरा,सरैया एवं चटिया बडहरवा के कुछ वार्ड पूर्ण रूप से तथा कुछ वार्ड आंशिक रूप से बाढ़ प्रभावित हुए हैं। नवादा पंचायत के वार्ड नंबर 01 और वार्ड नंबर 13 आंशिक रूप से जबकि वार्ड नंबर 7,8,9,10,11 और 12 पूर्ण रूप से बाढ़ प्रभावित हो गए हैं। इस पंचायत की 1800 आबादी बाढ़ प्रभावित है यहां पर 1700 फूड पैकेट एवं पॉलिथीन का सीट का वितरण अभी तक कराया गया है एसडीओ के द्वारा बताया गया कि पिपरा पंचायत में 550, सरैया में 900 तथा चटिया बरहरवा में 350 की आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई है। पिपरा में एक नाव तथा सरिया में एक नाव का परिचालन कराया जा रहा है। बाढ प्रभावित लोगों में फूड पैकेट एवं पॉलीथिन शीट्स का वितरण कर दिया गया है अभी फूड पैकेट का वितरण किया जा रहा है और देर शाम तक 1000 अतिरिक्त फूड पैकेट का वितरण और किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक फुड पैकेट में ढाई किलो चूड़ा, 500 ग्राम चीनी, 1 किलो चना,मोमबत्ती एवं माचिस का पैकेट दिया गया है ऊंचे स्थान पर आने वाले लोगों को रात्रि में कोई परेशानी नही हो इसके लिए जनरेटर की व्यवस्था की गई है। वहां मेडिकल टीम भी लगाई गई है। बाढ़ प्रभावितों पर प्रशासन पूरी तरह नजर बनाए हुए हैं ताकि उनको कोई परेशानी न हो सके। अंचलाधिकारी अरेराज ने बताया कि नवादा और सरैया पंचायत में सामुदायिक रसोई की व्यवस्था भी कराई जा रही है।

मुज़फ्फरपुर के युवक बिट्टू वडोदरा से आने के क्रम में लापता आखरी बार झांसी में देखा गया। संपर्क करें–7654765836

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *