Sonebhadra-मेडिकल कालेज के निर्माण कार्यों का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 19ता.सोनभद्र-जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने पुलिस लाईन चुर्क के पास निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मेडिकल कालेज परिसर में सड़क निर्माण, भवन निर्माण व विभिन्न संकायों के भवनों के निर्माण कार्यों के प्रगति को देखा और निर्माण एजेन्सी के प्रतिनिधि से कराये जा रहे निर्माण कार्यों के प्रगति के सम्बन्ध में बिन्दुवार जानकारी प्राप्त की, यह तथ्य संज्ञान में आया कि मेडिकल कालेज की सड़क व भवन के निर्माण कार्य के साथ ही भवनों के पुट्टी के कार्य प्रगति धीमी है, जिस पर जिलाधिकारी ने प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देशित करते हुए कहा कि मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य शासन की मंशा के अनुरूप निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाना है, इसमें शिथिलता व लापरवाही बरतने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही हेतु पत्राचार किया जायेगा, उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज के निर्माण में निर्धारित मानक के अनुरूप लेबर, मिस्त्री, कारपेन्टर आदि को और अधिक संख्या में लगाया जाये। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि मेडिकल कालेज के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाये, शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये और कार्य करने के बजाय मजदूर कम होने का बहानेबाजी न किया जाये अन्यथा की दशा में शासन स्तर पर पत्राचार कर कड़ी कार्यवाही कर दी जायेगी। निरीक्षण के दौरान सम्बन्धितों द्वारा बताया गया मेंिडकल कालेज के एकेडमी, ट्रेनिंग हाल,मेडीसीन लैब, इलेक्ट्रीक कक्ष, बायो कमेस्ट्री लैब, लेक्चर थियेटर, गल्र्स हास्टल, शौचालय आदि के निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण एजेन्सी के प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्य में लगने वाले सामग्रियों को यथा शीघ्र मंगा लिया जाये, जिससे कि निर्माण कार्य प्रभावित न हों और निर्माण कार्य में तेजी आयें। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 आर0जी0 यादव, डी0एम0 के स्टेनो  राम आधार सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

3 अन्तरप्रांतीय शराब तस्कर गिरफ्तार, 3 DCM ट्रक से 1855 पेटी में कुल 16695 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *