सरकार बेरमो को जिला बनाएगी : जिपअध्यक्ष

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 01ता०बोकारो – बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने 1 अगस्त को रांची स्थित विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. बोकारो जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती सुनीता देवी ने कहा कि बेरमो को बहुत पहले ही जिला बन जाना चाहिए लेकिन नहीं हो पाया अब बेरमो की जनता एवं प्रतिनिधि जग गए हैं बेरमो सारी अहर्ताओ को पुरी करती है बेरमो को जिला बनाना मेरी पहली प्राथमिकता थी,है,और रहेगी। इस बार संजोग ऐसा बना है कि सत्ता पक्ष के लोकप्रिय विधायक कुमार जय मंगल सिंह अनूप सिंह भी इस आंदोलन का साथ मिलने से अब बेरमो की जनता को आशा ही नहीं पूर्ण रूप से विश्वास हो गई है कि बेरमो जिला बन जाएगा अधिवक्ता संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो ने बताया कि वार्ता में मुख्यमंत्री ने बेरमो को जिला बनाने का आश्वासन दिया है.अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मिश्रा मिश्रा एवं प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि सरकार डुमरी विधानसभा उपचुनाव से पहले बेरमो को जिला बनाने की घोषणा कर दिया जिऐ। संतोष कुमार नायक ने कहा एवं सदस्यों ने मुख्यमंत्री को बेरमो को जिला बनाने के कारण भी बताए. कहा कि बेरमो राज्य में सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला अनुमंडल है. यह जिला बनाने की सभी तरह की सुविधा पहले से ही है पूरी करता है., लिहाजा शीघ्र जिला बनाने की घोषणा की जाए। 26 जुलाई को राजधानी के लिए पैदल रवाना हुए थे 111 सदस्य
ज्ञात हो कि बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट से 111 लोगों का जत्था 26 जुलाई को राजधानी रांची के लिए पदयात्रा पर निकला था. पदयात्री 31 जुलाई को रांची पहुंचे और मुख्यमंत्री से मिलकर ज्ञापन सौपना चाह रहे थे.लेकिन सीएम से मिलने का समय नहीं मिला और सभी को विधानसभा से पहले जगन्नाथ पुर मंदिर के पास रोक दिया गया.मुख्यमंत्री से 1 अगस्त को समय मिलने के बाद सदस्यों ने मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा.सीएम से मिलने वालों में गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो,चितरंजन साव,राम महतो, समिति के,सह संयोजक कुलदीप प्रजापति,जिप उपाध्यक्ष बबीता देवी, नियुक्ति कुमारी, जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज,तारामणि देवी,माला कुमारी मिथुन चंद्रवंशी,रामकिंकर पांडे नारायण प्रजापति मुकेश कुमार पाण्डेय अजय प्रजापति सेवा गंजू शबनम परवीन नेहा मोदी आदि शामिल थे।