भारतीय स्टेट बैंक कर्मचारी संघ की सभा संपन्न।

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 29ता० बोकारो। भारतीय स्टेट बैंक पटना मंडल के धनबाद अंचल स्थित बोकारो क्लब, बोकारो में संध्या 4 बजे भारतीय स्टेट बैंक कर्मचारी संघ की सभा का सफल आयोजन किया गया। दीप प्रज्ज्वलित मुख्य अतिथि विजय कुमार उप महाप्रबंधक धनबाद अंचल, संजीव कुमार बंदलिश राष्ट्रीय महासचिव, भारतीय स्टेट बैंक स्टाफ फेडेरेशन, राजू कुमार सिंह महासचिव, भारतीय स्टेट बैंक कर्मचारी संघ  पटना मंडल, मुन्ना कुमार झा अध्यक्ष,भारतीय स्टेट बैंक कर्मचारी संघ,के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। इस सभा में उपस्थित भारतीय स्टेट बैंक ही नहीं बल्कि पुरे देश के बैंकिंग क्षेत्र को गौरवान्वित करने वाले भारतीय स्टेट बैंक स्टाफ फेडेरेशन के राष्ट्रीय महासचिव,एन सी बी ई के राष्ट्रीय महासचिव,यू एफ बी यू के राष्ट्रीय कन्वेनर भारतीय स्टेट बैंक कर्मचारी संघ के मुख्य सचिव एवं अनेक श्रमिक संगठन के असंख्य अलंकारो से सुसज्जित लीडरों के लीडर संजीव कुमार बंदलिश के आगमन से इस्पात नगरी बोकारो, धनबाद जोन पटना मंडल के कर्मचारियों में नव ऊर्जा का संचार हो गया । उप महाप्रबंधक विजय कुमार ने अपने आरंभिक वक्तव्य में बैंको में आए चैलेंज को लेकर गंभीरतापूर्वक अपने विचारों को रखा, एवं कर्मचारियों को हमेशा अपने काम के प्रति सजग रहने की सलाह दी। संजीव कुमार बंदलिश ने वक्तव्य मे कर्मचारियों के हित की रक्षा,work life balance एवं बैंको के नियमानुसार बनाए गए नियमों में चलने की सलाह दी। 12 वीं बैंकिंग वेज रिवीजन पर उन्होंने कहा कि 27/10/2023 को UFBU की मुम्बई में हुई बैठक में 15% का आफर INDIAN BANK ASSOCIATION ने दिया है पर UFBU ने अस्वीकार कर दिया है, जल्द ही अगली बैठक में इस मुद्दे पर फिर से चर्चा होने की संभावना है, बैंकिंग सेक्टर में Five days banking के बारे में उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बहुत जल्द ही इसे approve कर देगी। और भी कर्मचारियों से जुड़े हुए मुद्दों को लेकर गंभीरतापूर्वक उन्होंने अपने विचारों को रखा। इस सभा में रांची जोन के उपमहासचिव गौतम घोष, धनबाद जोन के उपमहासचिव धीरज कुमार, गया जोन के उपमहासचिव  नन्दन कुमार, भागलपुर जोन के उपमहासचिव  ब्रजकिशोर महतो, मुजफ्फरपुर के उपमहासचिव  दीपक पासवान, पटना मंडल के दोनों उपाध्यक्ष रींटु कुमार रजक एवं कुमार किसलय, सर्किल कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सिंह सर्किल वेलफेयर सेक्रेट्री एवं ए जी एस हेडक्वार्टर प्रियरंजन,ए जी हेडक्वार्टर संजय कुमार सिंह,ए जी एस  राजीव कुमार सिंह,ए जी एस मनोज कुमार ए जी एस सोहन पासवान, सत्येन्द्र कुमार सिंह,  जितेन्द्र कुमार, रिंकू कुमार ने गर्मजोशी के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। एस बी आई एस ए के पूर्व लीडर  राजेश कुमार त्रिपाठी, पंकज कुमार सिन्हा  दीपक कुमार सिन्हा, आलोक कुमार नंदी, मंजीत साहनी, दिनेश कुमार सिंह, बी सी मलिक, पी सी भट्टाचार्य, पी के मजुमदार ने अपनी भागेदारी प्रदान की। होस्ट जोन के उपमहासचिव  राघव सिंह सहायक महासचिव अवधेश कुमार  सहायक महासचिव रवि कुमार सिंह एवं उनकी पुरी टीम ने सभा को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। धन्यवाद ज्ञापन में पटना मंडल के लीडर एवं धनबाद जोन के सभी उर्जावान महिला एवं पुरुष कर्मचारियों के सहयोग के लिए अनेकों धन्यवाद दिया गया। प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को विशेष धन्यवाद दिया गया।एवं अंत में धनबाद अंचल के कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न के लिए परोक्ष एवं अपरोक्ष रूप से सहयोग के सभी सम्मानित साथियों को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया गया।

दूसरे दिन भी कदाचार मुक्त वातावरण में जेएसएससी - सीजीएल परीक्षा संपन्न

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *