मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण कर उपलब्ध न्यूनतम भौतिक सुविधाओं का जायजा लिया गया।
ब्यूरो,मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी रांची-लोकसभा आम चुनाव – 2024 की तैयारियों की समीक्षा के क्रम में के. रवि कुमार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के द्वारा पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम एवं सरायकेला जिले के कतिपय मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण कर उपलब्ध न्यूनतम भौतिक सुविधाओं का जायजा लिया गया।
ज्ञातव्य है कि पूर्व में राज्य के लगभग 600 मतदान केंद्रों पर उपलब्ध न्यूनतम सुविधाओं का सामाजिक अंकेक्षण कराया गया है। अंकेक्षण प्रतिवेदन में मतदान केंद्रों पर उपलब्ध न्यूनतम सुविधाओं में कमी पाये जाने के फलस्वरूप आगामी दिनांक 27 मार्च 2024 तक भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्दिष्ट मानकों के अनुरूप राज्य के सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने का निदेश है।
विगत 19 मार्च 2024 को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के द्वारा मतदान केंद्रों के निरीक्षण के क्रम में 57-खरसावाँ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के – उत्क्रमित मध्य विद्यालय, चिलकु के मतदान केंद्र संख्या 189 एवं 190 तथा पूर्वी सिंहभूम जिले के 46-पोटका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के आर. ई. ओ. ऑफिस, खासमहल के मतदान केंद्र संख्या 53 एवं 54 में न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं में काफी कमी पाई गयी। इसके फलस्वरूप संबंधित जिला निर्वाचन पदाधिकारी को जिला शिक्षा अधीक्षक, सरायकेला-खरसावाँ एवं कार्यपालक अभियंता आर. ई. ओ. ऑफिस खासमहल से स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए विभागीय कार्यवाही संचालित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया है।