खनन विभाग लगातार माफियाओं पर दे रही दबिश, अवैध रखे 90 टन कोयला भंडारण को जप्त करते हुए कराया मामला दर्ज 

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 10 ता०बोकारो : खनन विभाग लगातार माफियाओं पर नकेल कसने को लेकर लगातार दबिश दे रही है अवैध रखे कोयले का भंडारण को जप्त करते हुए अपराधियों पर नकेल लगाने को लेकर एफआईआर भी दर्ज कर रही है बता दे की एक दिन पूर्व मंगलवार को भी पेटवार थाना अंतर्गत मेसर्स सीसीएल बी एंड एरिया के अंतर्गत चलकरी के झुंझको तथा कानीडीह में छापामारी कर 4 टन कोयला को जप्त किया गया था और संलिप्त लोगो पर मामला भी दर्ज किया गया. फिर एक बार खनन विभाग ने बडी कारवाई करते हुए ऐसे माफियाओं पर अपना दबिश दी है बता दें की बालीडीह थाना अन्तर्गत बालीडीह ओo पीo क्षेत्र के नहर किनारे टुपकाडीह में अनुमंडल पदाधिकारी, चास, जिला खनन पदाधिकारी बोकारो, खान निरिक्षक बोकारो, बालीडीह ओ पी प्रभारी एवम पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई। उक्त वर्णित स्थल पर अवैध रुप से वृहद खनिज कोयला का भण्डारण लगभग 90 टन भंडारित पाया गया, जिसे जप्त करते हुए खनन विभाग ने ओo पीo प्रभारी, बालीडीह को सुरक्षार्थ सुपुर्द करते हुए अवैधकर्ता के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई।

उत्पाद विभाग व पुलिस ने छापेमारी कर पाॅलट्री फार्म से 450 लीटर स्पिरिट किया जब्त, मालिक गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *