विपक्षी गठबंधन ताश के पत्ते की तरह सब बिखर जाएंगे,पूर्व सीएम जीतन राम मांझी

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 24ता.बिहार | डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सोमवार (23 अक्टूबर) को पटना एयरपोर्ट पर कहा कि छत्तीसगढ़, राजस्थान, एमपी, तेलंगाना और मिजोरम के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार होगी. बीजेपी घबराई हुई है. इस पर बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने गया में अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में पलटवार किया. कहा कि पहलवानों में अक्सर अखाड़ा में होता है कि अबकी बार आओ पटक देंगे तो वही बात इनकी है.चले थे चौबे बनने कि भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे, सभी दल एक होकर बीजेपी का सामना करेंगे, लेकिन आज स्थिति क्या है? ताश के पत्ते की तरह सब बिखर गए हैं. जीतन राम मांझी ने कहा कि अपने कार्यकर्ताओं का मन बहलाने के लिए, खुश करने के लिए, मनोबल बढ़ाने के लिए तेजस्वी यादव ऐसा कह रहे हैं।इन सब पांच राज्यों में नरेंद्र मोदी की सरकार बनेगी क्योंकि नरेंद्र मोदी का कोई विकल्प नहीं है. भारत की जनता सब समझ चुकी है कि एनडीए गठबंधन के अलावा कोई विकल्प नहीं है.जीतन राम मांझी ने बिहार वासियों को दुर्गा पूजा की बधाई दी. कहा कि नवरात्र में कन्या पूजन की परंपरा है. भारतीय संस्कृति में, सनातन धर्म में महिलाओं के प्रति नारी शक्ति का सम्मान है. यही कारण है कि माता का नाम पहले उसके बाद पिता का नाम लेते हैं, लेकिन बीच में ऐसी बात आ गई कि कवि मैथिलीशरण गुप्त को कहना पड़ा था कि “लाख जीवन हाय अबला तुम्हारी यही कहानी, आंचल में है दूध और आंखों में है पानी”.

छपरा के परसा में अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *