तीन दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने वाले प्रतिभागियो को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस 5ता.मोतिहारी। समाहरणालय परिसर से जिला स्तरीय युवा उत्सव 2023 ,पूर्वी चंपारण द्वारा चयनित राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2023 सारण, छपरा में भाग लेने वाले कलाकारों प्रतिभागियों को बस द्वारा भेजा गया ,जिसे प्रभारी जिलाधिकारी, मोतिहारी द्वारा बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । विदित हो कि कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार पटना द्वारा त्रि- दिवसीय राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2023 का आयोजन छपरा में 6 दिसंबर से 8 दिसंबर 2023 तक निर्धारित है ।
जिसमें बिहार राज्य अंतर्गत सभी जिलों के प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया जाना है ।
उक्त के आलोक में जिला स्तरीय युवा उत्सव में चयनित विधा यथा वक्तृता, चित्रकला,शास्त्रीय गायन , सुगम संगीत, तबला वादन , लोकगीत, हस्तकला, नाटक, समूह लोक नृत्य, समूह गान में पूर्वी चंपारण के 45 उत्कृष्ट प्रतिभागियों को बस द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा गया है ।प्रभारी जिलाधिकारी ने उत्कृष्ट कलाकारों को उत्साह वर्धन करते हुए शुभकामना के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित कलाकार भाग लेकर मोतिहारी जिले का नाम रौशन करेंगे ।इस अवसर पर अपर समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला नजारत उपसमाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अभय अनंत, संजय पांडेय, शैलेंद्र सिन्हा , डॉ दिवाकर नारायण पाठक रामचंद्र साह, इवलीन विनय , गोपाल जी मिश्रा सहित सभी चयनित कलाकार, प्रतिभागी उपस्थित थे ।