लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाला गिरफ्तार

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 4ता.पटना। राजधानी में बीते दिनों एक साथ तीन थाना क्षेत्र राजीव नगर, दीघा और आलमगंज में बैक टू बैक तीन लूट की घटनाओं को अपराधियों ने अंजाम दिया था। इस मामले में पटना पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। दरअसल, पुलिस ने फरार चल रहा मुख्य सरगना रोहित कुमार उर्फ चिकनी को गिरफ्तार कर लिया है।बता दें कि, इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पूर्वी एसपी संदीप सिंह ने बताया है कि पकड़ में आया शातिर अपराधी रोहित कुमार उर्फ चिक्कनी अपने एक साथी विकास उर्फ बिकटिया के साथ अपाची बाइक पर गोपालपुरथाना क्षेत्र के लंदन केक दुकान में पिस्टल के बल पर जबरन दुकानदार आदित्य को पिस्तौल का भय दिखाकर 5 हजार की लूट कर फरार हुए। वहीं इस घटना के बाद कुछ दूर आगे जाकर बजरंग इलेक्ट्रिकल्स दुकान में पिस्टल के बलपर दोनों अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया। वहीं इस दौरान दुकानदार द्वारा अपराधी का पिस्टल पकड़ लिया और शोर मचाना शुरू किया। जिसमें स्थानीय लोग इकट्ठा हुए। वहीं इस दरम्यान किसी ने रामकृष्ण नगर थाने की गस्ती टीम पहुंची। जहां स्थानीय लोगों की पकड़ में आए अपराधी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया।

बिहार के हर चौक-चौराहे पर शराब की दुकाने खुलवाने वाले मुख्यमंत्री महात्मा बनने का ढोंग कर रहे, तेजस्वी यादव

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *