एक भारत श्रेष्ठ भारत का सांतवा दिन भी शैक्षिक परीभ्रमण का रहा

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 3ता.अवनीश श्रीवास्तव मोतिहारी l जवाहर नवोदय विद्यालय पीपरा कोठी में चल रहे एन.सी. सी.के “एक भारत:श्रेष्ठ भारत” कैंप का सातवां दिन भी शैक्षिक परिभ्रमण का रहा। एक ओर जहां उड़ीसा राज्य के कैडेटों को स्थानीय गांधी संग्रहालय, गांधी ऑडिटोरियम और बापूधाम चंद्रहिया का दिग्दर्शन कराया गया वहीं बिहार और झारखंड राज्य से आए कैडेटों को विश्वप्रसिद्ध केसरिया बौद्ध स्तूप का दर्शन कराया गया।इस यात्रा का उद्देश्य कैडेटों को बिहार की महान संस्कृति से परिचित करवाना था।इस स्थानीय यात्रा टोली का नेतृत्व नायब सूबेदार दिवाकर गुरुंग,हवलदार नारायण गुरुंग और लश्कर सुमन कुमार ने किया तथा केसरिया यात्रा टोली का नेतृत्व सूबेदार देव बहादुर, हवलदार कैलास थापा तथा लश्कर जितेंद्र कुमार ने किया। कैंप के कैडेटों के बीच इंटर ग्रुप स्पोर्ट्स कंपीटिशन भी हुआ जिसमें बास्केट बॉल लीग मैच खेला गया l ग्रुप डांस कंपीटिशन की प्रैक्टिस भी हुई जिसमें बिहार,झारखंड और उड़ीसा के ब्वायज और गर्ल्स कैडेटों ने भागीदारी की जिसका पर्यवेक्षण जी.सी. आई.द्वारा की गई।कैंप को सुंदर तरीके से चलाने में मुजफ्फरपुर के एन.सी.सी. ग्रुप कमांडर सह कैंप कमांडेंट ब्रिगेडियर नीलकमल(सेना मेडल एवं विशिष्ट सेवा मेडल)तथा डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल प्रदीप कुमार सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कैप्टन(डॉ.)अरुण कुमार ने दी है।