देश में जितना जल्द चुनाव हो, उतना अच्छा हमलोग चुनाव के लिए हमेशा तैयार, नीतीश कुमार

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 18ता.पटना (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि देश में जितना जल्द चुनाव हो, उतना अच्छा है। हमलोग चुनाव के लिए हमेशा तैयार हैं। बिहार दौरे के क्रम में देश के गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा था कि बिहार में जल्द चुनाव हो सकते हैं। पत्रकारों ने सोमवार को जब इस बयान के संबंध नीतीश कुमार से पूछा तो उन्होंने कहा कि वे लोग तो पूरे देश में जल्द चुनाव कराना चाहते हैं, तो जल्दी कराएं, हमलोग तो इंतजार कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि जितना जल्दी चुनाव करा दें, उतना अच्छा है। हमलोग तो हर समय तैयार हैं। भारत सरकार को अधिकार है। पार्लियामेंट का चुनाव थोड़ा पहले भी करा सकते हैं।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे